ITR Filing में ना करें ये 2 गलतियां, वरना अटक सकता है आपका पैसा, नहीं आ पाएगा Refund
Written By: अनुज मौर्या
Thu, Jun 27, 2024 08:00 AM IST
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है. इस बीच बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने आईटीआर भर दिए हैं कुछ लोग आने वाले दिनों में भरने की प्लानिंग कर रहे हैं. आईटीआर फाइल (ITR Filing) करना वैसे तो ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, लेकिन कई बार कुछ छोटी-मोटी गलतियों की वजह से आपका रिफंड (Refund) रुक जाता है. आइए जानते हैं ऐसी ही 2 गलतियों के बारे में.
1/4
आईटीआर को वेरिफाई करना बिल्कुल ना भूलें
कई बार आईटीआर फाइल करने के बाद तुरंत वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है तो लोग 30 दिन के अंदर आईटीआर वेरिफाई करने का विकल्प चुन लेते हैं. पहले यह सीमा 120 दिन थी, जिसे 1 अगस्त 2022 से घटा दिया गया है. इस बीच अक्सर लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने आईटीआर को वेरिफाई नहीं किया है और रिफंड ना आने पर चिंता करने लगते हैं.
2/4
सीए से भी करवाया है आईटीआर फाइल, तो भी चेक करें
TRENDING NOW
3/4
मैसेज और ईमेल चेक करते रहें
ध्यान रहे कि आईटीआर वेरिफाई होने के बाद आपके पास एक मैसेज और ईमेल भी आता है कि आपका आईटीआर सफलतापूर्वक वेरिफाई हो चुका है. तो जब आप खुद आईटीआर वेरिफाई करें या सीए से वेरिफाई करवाएं तो अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है तो अपने आईटीआर अकाउंट में लॉगिन कर के चेक जरूर करें कि ई-वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं.
4/4