ITR Filing: Income Tax पोर्टल पर ऐसे जोड़ें और वैलिडेट करें Bank Account, वरना नहीं मिलेगा Refund
Written By: अनुज मौर्या
Tue, Jun 18, 2024 12:53 PM IST
आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की आखिरी तारीख तेजी से नजदीक आ रही है. इसी बीच आयकर विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अपने बैंक अकाउंट वैलिडेट कर लें, ताकि उन्हें इनकम टैक्स रिफंड (Tax Refund) मिल सकें. वैलिडेशन करने का एक तरीका होता है बैंक अकाउंट के जरिए वैलिडेट (Bank Account Validation) करना. अगर आपका अकाउंट पहले से जुड़ा हुआ नहीं है तो आपको उसमें बैंक अकाउंट जोड़ना होगा और फिर वैलिडेशन होगा. इस अकाउंट में ही आपका रिफंड (Tax Refund) आएगा.
1/6
क्या लिखा है आयकर विभाग ने?
2/6
इनकम टैक्स पोर्टल पर देखें अपनी प्रोफाइल
TRENDING NOW
3/6
आगे क्या करना होगा?
4/6
बैंक खाते की जानकारी दें
प्रोफाइल सेटिंग में आपको pre-validate your bank account या bank account e-verification का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी. आपको यहां पर अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड और मोबाइल नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके बैंक के साथ रजिस्टर हो.
5/6
ऐसे करें अकाउंट वैलिडेट
इसके बाद आपको अकाउंट वैलिडेट करना होगा, जिसे आप Electronic Verification Code (EVC) से भी कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं. अगर आपका बैंक खाता और मोबाइल नंबर दोनों ही आधार के साथ लिंक हैं तो आपको EVC विकल्प चुनना चाहिए. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल पर एंटर करते ही आपका बैंक खाता वैलिडेट हो जाएगा.
6/6