Income Tax Return 2024: आ गया ITR Filing का टाइम, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, पड़ेगी जरूरत
Written By: अनुज मौर्या
Sun, Jun 16, 2024 09:55 AM IST
Income Tax Return 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करने का टाइम शुरू हो गया है. अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो आपको इसके लिए कई तरीके के डॉक्यूमेंट्स (documents required for ITR filing) की जरूरत होगी. आइए जानते हैं जब आप आईटीआर फाइल करने जाएंगे तो आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
1/6
पैन कार्ड
पैन कार्ड आपका सबसे अहम आईडी प्रूफ और दस्तावेजों में शामिल है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी जरूरत पड़ती है. पैन सरकार की ओर से जारी किया गया एक आईडी कार्ड है, जिसमें 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो आपका परमानेंट अकाउंट नंबर होता है. TDS (tax deducted at source) डिडक्शन के लिए इसकी जरूरत पड़ती है और आपको अगर टैक्स रिफंड चाहिए तो भी इसका आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.
2/6
आधार कार्ड
TRENDING NOW
3/6
फॉर्म 16
फॉर्म 16 टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए देना होता है, ये भी काफी अहम दस्तावेज है. ये एक तरीके से आपका सैलरी सर्टिफिकेट होता है, जिसमें आपकी सैलरी, टैक्स डिडक्शन वगैरह की जानकारी होती है. ये फॉर्म आपकी कंपनी जारी करती है. इसमें दो पार्ट होते हैं- A और B. Form-16A टीडीएस सर्टिफिकेट होता है. इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आपको फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट वगैरह से मिली इनकम पर टीडीएस कटता है. पार्ट- B में सैलरी, डिडक्शन, वगैरह की जानकारी होती है.
4/6
इन्वेस्टमेंट प्रूफ
आपके पास निवेश के ऊपर टैक्स बचाने की सुविधा होती है. ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट प्रूफ देना होता है कि आप कहां-कहां कितना निवेश करते हैं, ताकि जब आप टैक्स छूट क्लेम करें तो इसे वेरिफाइ किया जा सके. आप इंश्योरेंस प्रीमियम, पीपीएफ, एफडी, होम लोन रिपेमेंट, डोनेशन रसीद, ट्यूशन फीस, म्यूचुअल फंड, एजुकेशन लोन सहित कई अन्य निवेश और खर्चों पर छूट पा सकते हैं. हालांकि, ये छूट ओल्ड टैक्स रिजीम में ही अवेलेबल हैं.
5/6
Form 26AS
6/6