क्या आपको भी जारी हुए हैं दो Form-16? जानिए कब होता है ये और ऐसे में आपको क्या करना चाहिए
Written By: अनुज मौर्या
Thu, Jun 13, 2024 08:00 AM IST
इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) यानी आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख (ITR Filing Last Date) 31 जुलाई 2024 तेजी से नजदीक आ रही है. किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए आईटीआर फाइल करना सबसे आसान होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने निवेशों की जानकारी पहले से ही अपनी कंपनी को दे देता है और उसकी कंपनी टैक्स काटकर (TDS) ही उसे सैलरी देती है. इसके बाद कंपनी फॉर्म-16 (Form-16) जारी करती है, जिसका इस्तेमाल कर के आप चुटकी में आईटीआर फाइल कर सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको 2 अलग-अलग फॉर्म-16 जारी हो जाएं? आखिर उस स्थिति में आप आईटीआर कैसे फाइल (How to file ITR) करेंगे?
1/5
कब जारी होते हैं 2 फॉर्म-16?
2/5
ज्यादा फॉर्म-16 भी हो सकते हैं जारी
TRENDING NOW
3/5
क्या होता है फॉर्म-16?
4/5
दो हिस्से होते हैं फॉर्म-16 के
फॉर्म-16 के दो हिस्से होते हैं. इसमें एक होता है पार्ट ए (Form 16 Part A) और दूसरा होता है पार्ट बी (Form 16 Part B). पार्ट A में कंपनी का TAN, कंपनी का पैन, कर्मचारी का पैन, एड्रेस, असेसमेंट ईयर, रोजगार की अवधि के बारे में लिखा होता है. इसके अलावा इसमें सरकार को जमा किए गए टीडीएस की भी डीटेल्स दी गई होती हैं.
5/5