सरकार ने TCS यानी टैक्स कलेक्शन एट सोर्स को लागू करने की डेडलाइन को तीन महीने से बढ़ाने का फैसला किया है. अब TCS का नया नियम 1 जुलाई 2023 की जगह 1 अक्टूबर 2023 को लागू किया जाएगा. लागू करने की समय सीमा बढ़ाने के कारण 30 सितंबर 2023 तक अब टैक्स कलेक्शन एट सोर्स को लेकर पुराना नियम ही लागू रहेगा.

TCS का रेट 20 फीसदी कर दिया गया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फॉरन रेमिटेंस पर TCS की दर बढ़ाने का ऐलान किया था. वर्तमान में LRS के तहत फॉरन रेमिटेंस पर केवल 5 फीसदी की टीसीएस कटता है. इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि, कुछ मामलों में इसमें छूट है. टैक्स के बढ़े हुए रेट को ही 1 जुलाई 2023 से लागू करना था. फिलहाल इसे 3 महीने के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है और 1 अक्टूबर से इसे लागू करने की घोषणा हुई है.

फॉरेक्स कार्ड का खर्च TCS में नहीं

वित्त मंत्रालय ने TCS के नियम को 1 अक्टूबर से जारी करने का फैसला किया है. इसका मतलब, 7 लाख रुपए तक के इंटरनेशनल टूर पैकेज पर 5% का ही टीसीएस काटा जाएगा. 30 सितंबर तक फॉरेक्स क्रेडिट कार्ड से पेमेंट LRS के दायरे में नहीं आएगा. इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड अभी TCS  की कैटेगरी से बाहर रहेगी. फिलहाल इसे LRS कैटिगरी में नहीं रखा गया है. 30 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी.

TCS स्टेटमेंट जमा करने की तारीख बढ़ी

इधर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने TDS/TCS  स्टेटमेंट जमा करने की तारीख को बढ़ाने का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए 26Q, 27Q और 27EQ फॉर्म को  भरने की तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है.