मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में 10 अक्टूबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net direct tax collections) करीब 18.3% बढ़कर लगभग ₹11.25 लाख करोड़ रहा है. शुक्रवार को इसे लेकर सरकार की तरफ से आंकड़े जारी किए गए. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इसमें ₹5.98 लाख करोड़ का व्यक्तिगत आयकर संग्रह (personal income tax collection) और 4.94 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर संग्रह (Corporate tax collection) शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतिभूति लेनदेन कर यानी एसटीटी (STT) ₹30,630 करोड़ रहा. वहीं दूसरी ओर अन्य करों (समानीकरण शुल्क और उपहार कर सहित) से सरकार को ₹2150 करोड़ मिले. अगर एक साल पहले की इसी अवधि की बात करें तो उस वक्त आयकर विभाग ने ₹9.51 लाख करोड़ का प्रत्यक्ष कर संग्रह किया था. एक अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच ₹2.31 लाख करोड़ का रिफंड (Refund) जारी किया गया, जो 46 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है.

सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 22.3 प्रतिशत बढ़कर ₹13.57 लाख करोड़ हो गया. संग्रह में ₹7.13 लाख करोड़ का पीआईटी (व्यक्तिगत आयकर) और ₹6.11 लाख करोड़ का कॉरपोरेट कर शामिल है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष करों से ₹22.07 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.