ITR Filing Last Date 31st July: आज आखिरी मौका, फटाफट भर लें Income Tax Return; ये है ITR-1 और ITR-2 भरने का तरीका
ITR Filing Last Date Today 31st July, 2023: 31 जुलाई, 2023 आ गई है. असेसमेंट ईयर 2023-24 (AY2023-24) के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन यही है. ई-फाइलिंग पोर्टल- https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाकर अपना आईटीआर भर सकते हैं.
ITR Filing Last Date Today: आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन आज खत्म हो रही है.
ITR Filing Last Date Today: आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन आज खत्म हो रही है.
ITR Filing Last Date Today 31st July, 2023: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी मौका है. 31 जुलाई, 2023 आ गई है. असेसमेंट ईयर 2023-24 (AY2023-24) के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन यही है. ये डेडलाइन आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं (ITR Due Date 2023 Latest News Updates), इसपर कोई ताजा अपडेट नहीं है. जिन टैक्सपेयर्स ने अपना आयकर अभी तक नहीं भरा है, वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (www.incometax.gov.in) के ई-फाइलिंग पोर्टल- eportal.incometax.gov.in/ पर जाकर अपना आईटीआर भर सकते हैं.
कैसे भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न?
अधिकतर लोग आईटीआर भरने के लिए CAs का सहारा लेते हैं. लेकिन आप खुद से भी आईटीआर भर सकते हैं. लास्ट डेट होने की वजह से आपको बहुत रश भी मिल सकता है. अगर आप सैलरीड प्रोफेशनल्स हैं और आपकी सैलरी 50 लाख से नीचे हैं तो आपको ITR Form-1 भरना होगा. या फिर आपको शेयर मार्केट से कैपिटल गेन या लॉस हुआ है या किसी तरह की डिविडेंड इनकम है तो आपको ITR Form-2 भरना होगा.
VIDEO: 'कर' बचत: 1 लाख टैक्सपेयर्स को भेजा गया टैक्स नोटिस, कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ITR Form-1 कैसे भरें?
स्टेप 1- सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं, https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ इस लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 2- यहां यूजर आईडी में पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और लॉग इन करें.
स्टेप 3- आपको ऊपर ई-फाइल मेन्यू दिखेगा, और फिर इनकम टैक्स रिटर्न पर जाकर फाइल इनकम टैक्स रिटर्न को सेलेक्ट करें.
स्टेप 4- अगले पेज पर आपको रेलवेंट असेसमेंट ईयर चुनना होगा. नीचे मोड ऑफ फाइलिंग में ऑनलाइन का ऑप्शन चुनना होगा. फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें.
स्टेप 5- यहां आप स्टार्ट न्यू फाइलिंग पर क्लिक करेंगे. अगर आपने पहले फाइलिंग की कोशिश की थी और ड्राफ्ट सेव कर रखा था तो ऊपर वाला ऑप्शन चुन सकते हैं.
स्टेप 6- आपको यहां स्टेटस ऐप्लिकेबल में इंडिविजुअल पर क्लिक करना होगा, क्योंकि आप आईटीआर-1 फाइल करना है.
स्टेप 7- अगले पेज पर आपको आईटीआर फॉर्म चूज़ करना है, जहां आप आईटीआर 1 चुनेंगे. यहां आप ये देख सकते हैं कि किस टाइप के टैक्सपेयर को कौन सा आईटीआर फॉर्म भरना है. आईटीआर फॉर्म 1 के साथ प्रोसीड करें.
स्टेप 8- यहां आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, वो आप यहां देख सकते हैं. प्रोसीड करने के लिए लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें.
स्टेप 9- आप अगले पेज में ये बताएंगे कि आप इनकम टैक्स क्यों भर रहे हैं.
स्टेप 10: अब आपको अपने प्री-फिल्ड रिटर्न के डीटेल्स वैलिडेट करने होंगे. इसमें पर्सनल डीटेल्स में अपनी डीटेल्स चेक कर लें. अगर फाइलिंग सेक्शन में कुछ चेंजेज़ हैं तो आप एडिट कर सकते हैं.
स्टेप 11- इसी तरह आपको अपनी टोटल इनकम, टैक्स डिडक्शन, टैक्स पेड, और टैक्स लायबिलिटी की डीटेल्स भी वैलिडेट करनी होंगी. जब आपने सारी डीटेल्स वैलिडेट कर ली हैं तो आप प्रोसीड कर सकते हैं. अगर कोई टैक्स अमाउंट अभी भरना है तो आप अभी या बाद में e-pay टैक्स सर्विस के साथ कर सकते हैं.
स्टेप 12- अब आप अपने आईटीआर का प्रीव्यू देख सकते हैं. यहां से प्रोसीड टू वैलिडेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 13- अब आपको आईटीआर वेरिफाई करना होगा. तीन ऑप्शन आएंगे, इसमें से आपके लिए जो भी ऑप्शन ईज़ी और कन्विनिएंट है, वो चूज़ करें. ई-वेरिफिकेशन के बाद आपका आईटीआर सबमिट हो जाएगा. आप यहां से अपनी आईटीआर रिसीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ITR Form 2 कैसे भरें? (How to file ITR-2)
फाइलिंग से पहले जान लें कि ITR 2 फॉर्म में इस बार कुछ चेंजेज़ हैं, इसमें दो नए शेड्यूल जोड़े गए हैं, एक है Income सेक्शन में शेड्यूल VDA, जिसमें आपको अपनी वर्चुअल डिजिटल असेट्स की जानकारी देनी है. वहीं पर्सनल इन्फॉर्मेशन सेक्शन में नया सेक्शन है 115AD जिसमें अगर आप FII या FPI है तो सेबी की ओर से मिला रजिस्टर्ड नंबर देना होगा. डिडक्शन पर एक बदलाव ये है कि सेक्शन 80CCH के तहत 1 नवंबर, 2022 के बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड में लगाए गए पैसे पर टैक्स छूट मिलेगी.
स्टेप 1- ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) और लॉगइन करें. होमपेज पर ई-फाइल मेन्यू से इनकम टैक्स रिटर्न पर जाकर फाइल इनकम टैक्स रिटर्न को सेलेक्ट करें.
स्टेप 2- रेलवेंट असेसमेंट ईयर और मोड ऑफ फाइलिंग में ऑनलाइन का ऑप्शन चुनकर कंटीन्यू करें.
स्टेप 3- यहां स्टार्ट न्यू फाइलिंग पर क्लिक करेंगे. अगर पहले से ड्राफ्ट सेव है, तो वो सेलेक्ट कर लें.
स्टेप 4- स्टेटस ऐप्लिकेबल में इंडिविजुअल चूज़ करेंगे. अगले पेज पर आईटीआर फॉर्म 2 चूज़ करें.
स्टेप 5- यहां आप देख सकते हैं कि किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. लेट्स गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें.
स्टेप 6- आप अगले पेज में ये बताएंगे कि आप इनकम टैक्स क्यों भर रहे हैं.
स्टेप 7- अगले पेज पर आपको अलग-अलग शेड्यूल मिलेंगे, जैसे इनकम, डिडक्शन, टैक्स वगैरह. इसमें से आपको जो भी रिपोर्ट करना है, वो सेलेक्ट करेंगे.
स्टेप 8- हर शेड्यूल पर जो भी इनकम आपके ऊपर लागू हो रही होगी, वो आप सेलेक्ट करेंगे और फिर अंदर डीटेल्स कन्फर्म करेंगे. जैसे सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गेन्स वगैरह.
स्टेप 9- अब एक-एक करके जो भी शेड्यूल आपके ऊपर लागू हो रहे हैं, उनके कंपोनेंट्स में जाकर सारी डीटेल को कन्फर्म करें. जैसे, जनरल इन्फॉर्मेशन में आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन होंगी. सैलरी, इनकम हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गेन, डिविडेंड इनकम, लॉस सेट ऑफ करना है या फिर लॉस कैरी फॉरवर्ड करना है तो आप ये सारे शेड्यूल में जाएंगे डीटेल्स चेक करेंगे और उन्हें कन्फर्म करेंगे.
स्टेप 10- आखिर में आपको टोटल इनकम और टोटल टैक्स लायबिलिटी कन्फर्म करनी होगी, अगर आपके ऊपर कोई टैक्स बन रहा है तो आपको ई-पे टैक्स सर्विस के जरिए अभी टैक्स भरना होगा. आप Pay Later का ऑप्शन भी चूज़ कर सकते हैं, लेकिन सुझाव ये रहता है कि आप अभी जो भी टैक्स है, वो भर दें.
स्टेप 11- अब अपना आईटीआर प्रीव्यू करें. वैलिडेट करें और फिर वेरिफाई कर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:58 AM IST