टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! आज रात 8 से 11 बजे तक ITR पोर्टल नहीं मिलेगी ये सर्विस, जानिए क्यों
Income Tax Portal: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने कहा कि क्रिटिकल सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट के लिए रिपोर्टिंग पोर्टल आज रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगा.
31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं. (Image- Freepik)
31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं. (Image- Freepik)
Income Tax Portal: इनकम टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने कहा कि क्रिटिकल सिक्योरिटी डिप्लॉयमेंट के लिए रिपोर्टिंग पोर्टल आज रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगा. रिपोर्टिंग पोर्टल बंद रहने की वजह से टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिर्टन (ITR) फाइल करने की सुविधा नहीं मिलेग. आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बता दें कि नौकरीपेशा और जिन टैक्सपेयर्स के खातों का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है, वे 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं. अगर आप किसी भी वजह 31 जुलाई की अंतिम तारीक तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाए तो आपको 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. आईटीआर में देरी होने पर फाइलिंग से पहले आपको जुर्माने की राशि देनी होगी.
ये भी पढ़ें- Facebook और Instagram यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, ना करें ये गलती, वरना...
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
It is informed that the Reporting portal will be down from 8 pm to 11 pm tonight for a critical security deployment.@FinMinIndia
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 3, 2023
देखें ये चेकलिस्ट
नौकरीपेशा लोग भी अभी सिर्फ फॉर्म-16 के आने के इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी नौकरी पेशा हैं तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले कुछ फॉर्म चेक करने जरूरी है. साथ ही कुछ अन्य जरूरी जानकारियां भी चेक करनी होंगी.
एक नौकरी पेशा को आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले जरूरत पड़ती है फॉर्म-16 की. यह आपको आपकी कंपनी की तरफ से मिलेगा, जिसमें आपकी सैलरी पर लगे टैक्स की सारी जानकारी होती है. आयकर रिटर्न फाइल करने से पहले आपको एक बार 26एएस फॉर्म भी जरूर चेक करना चाहिए. एक बार चेक कर लें कि फॉर्म-16 में आप पर लगे टैक्स की जो जानकारियां हैं, वह सही हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- आपके घर में है ये 14 दवाइयां तो सावधान, सरकार ने बिक्री पर रोक लगाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 PM IST