इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की डेडलाइन सात दिन से बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक थी जिसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है. शुक्रवार रात को CBDT यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने कहा कि टैक्सपेयर्स को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ऑडिट रिपोर्ट  जमा करने की तारीख बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई है.

CA से अकाउंट की ऑडिटिंग जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी टैक्सपेयर के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट से अकाउंट ऑडिट कराना जरूरी होता है तो उसके लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर तक थी. इसी डेडलाइन को बढ़ाने का फैसला किया गया है. अगर इस डेडलाइन तक अकाउंट की ऑडिटिंग नहीं की जाती है तो फिर पेनाल्टी लगाई जाती है.

 

 

इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स अब लेट रिटर्न फाइल कर सकते हैं

इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक थी. उसके बाद 31 दिसंबर 2022 तक बिलेटेड रिटर्न फाइल करने का मौका है. अगर कोई टैक्सपेयर अभी रिटर्न फाइल करता है तो उसे पेनाल्टी और साथ में इंट्रेस्ट भी जमा करना होगा.