₹135000 करोड़ सरकारी खजाने में एडिशनल आए, Net Direct Tax कलेक्शन 18% उछला
FY24 में सरकारी खजाने में नेट आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.58 लाख करोड़ रुपए रहा. यह बजट अनुमान से 1.35 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है. सालाना आधार पर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में करीब 18% की तेजी है.
Direct Tax Collections: वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा रहा. सरकार ने बजट में जितना अनुमान रखा था उससे 1.35 लाख करोड़ रुपए एक्स्ट्रा कलेक्शन हुआ जो करीब 7.40% ज्यादा है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अपने रिवाइज्ड एस्टिमेट से 13000 करोड़ रुपए ज्यादा है जो करीब 0.67% अधिक है. FY24 में सरकार ने डायरेक्ट टैक्स से नेट आधार पर 19.58 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. रिवाइज्ड एस्टिमेट 19.45 लाख करोड़ रुपए था.
नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.58 लाख करोड़
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, FY24 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 18.48% उछाल के साथ 23.37 लाख करोड़ रुपए रहा. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17.70% उछाल के साथ 19.58 लाख करोड़ रुपए रहा. नेट टैक्स का रिवाइज्ड अनुमान 19.45 लाख करोड़ रुपए का था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3.79 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया. सालाना आधार पर यह 22.74% ज्यादा है जो इससे पिछले फिस्कल में 3.09 लाख करोड़ रुपए था
नेट पर्सनल इनकम टैक्स में 25.23% का उछाल
ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन FY24 के लिए सालाना आधार पर 24.26% उछाल के साथ 12.01 लाख करोड़ रुपए रहा. नेट पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 10.44 लाख करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 8.33 लाख करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर 25.23% का ग्रोथ है.
नेट कॉर्पोरेट इनकम टैक्स में 10.26% का उछाल
FY24 में ग्रॉस कार्पोरेट टैक्स कलेक्शन 13.06% उछाल के साथ 11.32 लाख करोड़ रुपए रहा. नेट कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन 9.11 लाख करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 8.26 लाख करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर 10.26% का ग्रोथ दर्ज किया गया.