Budget 2024: इस बार के बजट से लोगों को हैं ये 3 बड़ी उम्मीदें, अगर ऐसा हो गया तो सबके मजे ही मजे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज 23 जुलाई 2024 को बजट (Budget) पेश करने के लिए तैयार हैं. यह पूर्ण बजट होगा, जबकि फरवरी में पेश हुआ बजट अंतरिम था. ऐसे में लोगों को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज 23 जुलाई 2024 को बजट (Budget) पेश करने के लिए तैयार हैं. यह पूर्ण बजट होगा, जबकि फरवरी में पेश हुआ बजट अंतरिम था. ऐसे में लोगों को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसी खास उम्मीदों (Taxpayers Expectations) के बारे में, जो तमाम आय करदाता इस बार के बजट से चाहते हैं.
1- टैक्स छूट की सीमा बढ़े
इस बार के बजट में एक सबसे बड़ी उम्मीद करदाताओं को ये है कि टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाया जाए. पुरानी टैक्स व्यवस्था में यह 2.5 लाख रुपये है, जिसे कई सालों से नहीं बदला गया है. कुछ वक्त पहले नई टैक्स व्यवस्था के तहत इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया, लेकिन पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत कोई राहत नहीं मिली. अब उम्मीद की जा रही है कि इस बार दोनों ही टैक्स व्यवस्थाओं में टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया जाए.
2- टैक्स स्लैब में हो बदलाव
नई टैक्स व्यवस्था में तो कई सारे स्लैब हैं, जिसके चलते लोग छोटे-छोटे ब्रैकेट में आते हैं और तुलनात्मक रूप से कम टैक्स उन पर लगता है. ऐसे में इस बार के बजट से एक उम्मीद यह भी की जा रही है कि टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव किया जाए, ताकि लोगों पर टैक्स का बोझ कम हो सके.
3- स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया जाए
इस बार के बजट में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. कई सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले बजट में भी अंतरिम बजट होने की वजह से स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बता दें कि अभी नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन है. नई टैक्स व्यवस्था जब शुरू हुई थी, तब उसमें इसे शामिल नहीं किया गया था, लेकिन लोगों की मांग पर बाद में इसे उसमें शामिल किया गया. लोग चाहते हैं कि इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जाना चाहिए.