Budget 2023: बच्चों की पढ़ाई पर बढ़ सकती है टैक्स छूट, जानें अनिल सिंघवी की वित्त मंत्री से क्या है आज की डिमांड
Budget 2023: Budget से पहले ZeeBusiness की वित्त मंत्री से मांग, बच्चों की पढ़ाई के लिए Tax में Exemption लिमिट 2000-3000 तक बढ़ाएं.
Budget 2023: आम बजट आने में गिन के आठ दिन बचे हैं. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) जी देश के सामने आम बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. इस बजट से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Managing Editor Anli Singhvi) ने वित्त मंत्री जी से ऐसी मांग की है जो शायद आपको पता भी नहीं की आपको पहले से मिलती हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए इनकम टैक्स में एक्सेम्पशन (Income Tax Exemption Limit for Education) मिलता हैं. जो की ना के बराबर होती है. इसी लिमिट को बढ़ाने के लिए अनिल सिंघवी ने क्या कहा आइए देखते हैं.
क्या है आज की मांग?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने वित्त मंत्री जी से कहा - “क्या आपको पता है कि बच्चों की पढ़ाई और उनको हॉस्टल में रखने के लिए आपको सरकार की तरफ से टैक्स में मिलती है छूट? नहीं मालूम? देखिए, बच्चों की पढ़ाई का हर महीने का 100 रुपए मिलता है, मैक्सिमम दो बच्चों का. यानि की 200 रुपए की छूट आपको हर महीने सरकार की तरफ से मिलती हैं. साथ ही अगर आपके बच्चें हॉस्टल में पढ़ रहें है तो 300 रुपए के हिसाब से दो बच्चों के लिए एक महीने के 600 रुपए की छूट मिलती हैं. इतनी छोटी सी छूट है, इसलिए आपको इस बारे में पता नहीं हैं. आजकल अगर बच्चा ट्यूशन के लिए भी जाए तो सिर्फ आने जाने में 200 रुपए लग जाते है, तो अगर आप महीने भर की 200 रुपए की छूट देंगे तो कैसे चलेग? ये कोई छूट हैं? अगर देना है तो कोई ढंग से बड़ी वाली छूट दीजिए. इसको 1500-2000 महीने की तो कीजिए! 1997-1998 में ये लिमिट बनी थी, तब से अब तक ये बदली ही नहीं हैं. पर आपको तो पता है ना आजकल पढ़ाई कितनी महंगी हो गई हैं. तो प्लीज वित्त मंत्री जी, इस एक्सेम्पशन लिमिट को एटलीस्ट दो तीन हज़ार रुपए तो कर ही दीजिए.”
एक्सपर्ट्स ने क्या बताया?
एक्सपर्ट्स ने बताया कि 25 साल पहले ये अलाउंस (Allowance) लगाया गया था. कहा गया था कि हर बच्चे को 100 रुपए का एजुकेशन अलाउंस (Education Allowance) मिलेगा. ये अलाउंस घर के सिर्फ दो बच्चों को ही मिलेगा. साथ ही अगर बच्चे हॉस्टल में रहते है तो ये अलाउंस एक बच्चे के लिए 300 रुपए होगा. तब से लेकर अबतक ये बदला नहीं हैं.
आजकल तो नर्सरी में भी एडमिशन करने के लिए एक लाख रुपए लगते हैं तो इतनी सी छूट से क्या होगा?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें