इनकम टैक्स विभाग के लिए अभी तक ये वित्तीय साल बहुत अच्छा रहा है. टैक्स कलेक्शन और रिटर्न फाइलिंग के मामले में आंकड़े बहुत अच्छे दिख रहे हैं. अगर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की बात करें तो अप्रैल-नवंबर के दौरान ये 23.4% बढ़ा. इस अवधि के लिए ईयर-ऑन-ईयर नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.64 लाख करोड़ रहा. ग्रोस कलेक्शन 12.67 लाख करोड़ था, जो ईयर ऑन ईयर 17.7% ज्यादा है. FY 2023-24 के लिए बजट में जो टैक्स कलेक्शन का अनुमान था, उसका अभी तक 58.34% संग्रह हो चुका है.

पर्सनल टैक्स के लिए बेहतरीन रहा साल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को लेकर भी कुछ अहम आंकड़े साझा किए. 

- 30 नवंबर, 2023 तक हर असेसमेंट ईयर के लिए 7.97 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए हैं.

- असेसमेंट ईयर- 2023-24 के लिए 30 नवंबर, 2023 तक 7.76 करोड़ आईटीआर फाइल किए गए हैं.

- 31 जुलाई, 2023 को एक दिन में सबसे ज्यादा आईटीआर 64.33 लाख आईटीआर भरे गए थे.

- जुलाई, 2023 में सबसे ज्यादा- 5.5 करोड़ आईटीआर भरे गए.

- 31 जुलाई, 2023 को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर प्रति सेकेंड 486 आईटीआर भरे गए.

- 31 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर प्रति मिनट 8,622 आईटीआर फाइल किए गए.

- 31 जुलाई, 2023 को शाम 5 से 6 के बीच एक घंटे में 4,96,559 आईटीआर भरे गए.

- 30 नवंबर तक, 2023 तक 44.76 लाख अपडेटेड रिटर्न फाइल किए गए हैं, जिनके चलते अतिरिक्त 4,000 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ है.

ITR Processing हुई तेज

- असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 7.43 करोड़ आईटीआर प्रोसेस किए गए, जिसमें से 3.26 करोड़ आईटीआर में रिफंड क्लेम किया गया था.

- इस असेसमेंट ईयर के लिए 1.66 करोड़ आईटीआर को एक दिन में प्रोसेस कर दिया गया था.

- पिछले वित्तवर्ष में जो प्रोसेसिंग टाइम 16 दिनों का था, वो 10 दिनों का हो गया.

- 23 फीसदी आईटीआर ऐसे थे, जिन्हें फाइल करने के लिए 24 घंटों के अंदर ही प्रोसेस कर दिया गया.

- फाइल किए गए 43 फीसदी आईटीआर यानी 3.43 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइलिंग के 7 दिनों के भीतर प्रोसेस किए गए.

- ई-फाइलिंग हेल्पडेस्क ने जुलाई, 2023 में टैक्सपेयर्स के 5 लाख क्वरीज़ का जवाब दिया.