इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं तो जरूर ध्यान दें, विभाग ने ITR फॉर्म में किया है बदलाव
आयकर रिटर्न ITR फार्म 1 भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि फार्म भरने में किसी तरह की गलती न हो. इसके लिए फार्म खोलते ही फॉर्म भरने के निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही फार्म भरना शुरू करें.
![इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं तो जरूर ध्यान दें, विभाग ने ITR फॉर्म में किया है बदलाव](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2019/07/24/15329-income-tax-return.jpg)
ITR फॉर्म 1 भरते समय ध्यान रखें कि फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती न हो. (फोटो: pixabay)
आयकर विभाग ने नौकरीपेशा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ITR फॉर्म 1 में बदलाव किए हैं. इस फॉर्म को पहले से काफी सरल बनाया गया है. इस बार आयकर रिटर्न भरना आपके लिए काफी आसान होगा. लेकिन, ITR फॉर्म भरने के दौरान ध्यान जरूर दें, फॉर्म 1 में जो बदलाव किए गए हैं उन्हें अच्छे से समझना जरूरी है.
ITR फॉर्म 1 को भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
आयकर रिटर्न ITR फॉर्म 1 भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती न हो. इसके लिए फॉर्म खोलते ही फॉर्म भरने के निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें.
पहले से भरी हुई जानकारी जांच लें
निर्देश पढ़ने के बाद आपको फॉर्म के पार्ट A में जाएं. यहां पर सामान्य जानकारियों पर जाकर जांच लें. यहां आपके बारे में सामान्य जानकारियां जैसे पैन नंबर, पता, आपकी कुल कितनी आय है. आयकर कितना बन रहा है, आयकर में छूट कितनी मिल रही है. ये सभी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी. आपको बस इन जानकारियों को जांच लेना है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
टैक्स के संबंध में जानकारी फॉर्म में होगी मौजूद
अब तक आपको कितना टैक्स कट चुका है ये जानकारी आपके फॉर्म में दी गई है. इसी के करीब आपको एक विकल्प दिया गया है जहां आप अपने किसी और तरह का टैक्स भने का आपको विकल्प मिलेगा. यहां से सीधे आप अपने अतिरिक्त टैक्स की जानकारी भर सकेंगे. यहां आपका कितना रिफंड बनता है यह भी जानकारी दी जाएगी.
हिन्दी में भी फॉर्म भरने का विकल्प
गौरतलब है कि ITR फॉर्म 1 पहले जहां सिर्फ अंग्रेजी में ही होता था अब आपको हिन्दी में भी फॉर्म भरने का विकल्प मिलेगा. ऐसे में आयकरदाताओं को फॉर्म भरने में काफी सहूलयित होगी.
12:57 PM IST