मार्च शुरू हो चुका है. अब से लेकर 15 दिसंबर 2020 तक कई ऐसी जरूरी तारीखें हैं, जिनसे चाहे व्‍यापारी (Businessmen) हो या सैलरी क्‍लास (Salary Class) सबका वास्‍ता पड़ेगा. इसमें पहली जरूरी तारीख 15 मार्च, यह एडवांस टैक्‍स की चौथी किस्‍त भरने की तारीख है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में टैक्स एक्सपर्ट सुनील गर्ग ने ऐसी ही कई जरूरी तारीखों के बारे में बताया. अगर इन तारीखों को नजरअंदाज किया गया तो इससे बड़ी टैक्‍स लायबिलिटी खड़ी हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं जरूरी तारीखें

15 मार्च- एडवांस टैक्स की चौथी किस्त भरने की तारीख

31 मार्च- FY 2018-19 के रिटर्न और निवेश प्रूफ देने की तारीख

15 मई- 2019-20 के Q4 के लिए TCS स्टेटमेंट देने की अंतिम डेट

31 मई- पिछली तिमाही के लिए जमा टीडीएस के तिमाही विवरण की डेट

15 जून- एडवांस टैक्स जमा करने की पहली तारीख

31 जुलाई- ITR दाखिल करने की तारीख

15 सितंबर- एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त की डेट

30 सितंबर- कॉर्पोरेट करदाताओं के लिए ITR भरने करने की आखिरी डेट

15 दिसंबर- एडवांस टैक्स की तीसरी किश्त भरने की डेट

FY 2019-20- जरूरी बातें

रिटर्न फाइल करने का आखिरी मौका

टैक्स प्रूफ देने की अंतिम तारीख

पैन को आधार से लिंक करने का आखिरी दिन

एडवांस टैक्स जमा करवा दें

फ्लैट का कब्जा लें, वरना हाउसिंग लोन ब्याज पर छूट नहीं

26AS डाउनलोड कर TDS स्टेटस चेक करें

31 मार्च, 2020 ITR भरने की अंतिम तारीख

FY 2018-19 का रिटर्न भरने का आखिरी मौका

अब तक नहीं भरा रिटर्न तो आगे नहीं दे पाएंगे

इससे पिछला रिटर्न नहीं दे सकते

पुराना रिफंड बन रहा है तो मिल सकता है

चीफ कमिशनर के पास रिक्वेस्ट भेज सकते हैं

31 मार्च तक रिटर्न रिवाइज कर सकते हैं

धारा 139(5) के तहत रिटर्न रिवाइस कर सकते हैं

कोई पेनल्टी भी नहीं देनी होगी

डिफेक्टिव रिटर्न का नोटिस आ जाए तो तुरंत ठीक करें

31 मार्च के बाद रिटर्न इनवैलिड माना जाएगा

एडवांस टैक्स के नियम

टैक्स लाइबिलिटी `10 हजार से ज्यादा तो टैक्स देना होगा

एडवांस टैक्स नहीं जमा करने पर 234C,234B का ब्याज देना होगा

सीनियर सिटीजन को एडवांस टैक्स से छूट

सीनियर सिटीजन की अगर बिजनेस इनकम तो एडवांस टैक्स देना होगा

एडवांस टैक्स की चार किश्तें

15 जून- 15%

15 अक्तूबर- 45%

15 दिसंबर- 75%

15 मार्च- 100%

इनवेस्टमेंट प्रूफ

नौकरी पेशा अपना इनवेस्टमेंट प्रूफ जमा कर दें

31 मार्च के बाद प्रूफ जमा नहीं कर सकते

2019-20 में टैक्स बचाने के लिए निवेश का ब्योरा दें

1.5 लाख तक 80C में निवेश के दस्तावेज जमा करें

PPF, जीवन बीमा प्रीमियम, ELSS निवेश आदि

मेडिक्लेम, पेंशन योजना, हाउसिंग लोन का ब्याज सर्टिफिकेट

व्यापारी की प्लानिंग

बही खातों की जांच करें और उन्हे पूरा करें

31 मार्च को अपना स्टॉक वेरिफाई करें

अपने प्रॉफिट के हिसाब से एडवांस टैक्स जमा करें

TDS को ब्याज के साथ जमा करा दें

विवाद से विश्वास स्कीम

टैक्स मुकदमों से छुटकारा!

सरकार की नई स्कीम 'विवाद से विश्वास'

बजट 2020 में किया गया ऐलान

आयकर में चल रहे मुकदमों से छुटकारे के लिए स्कीम

केवल टैक्स जमा करवाना है, ब्याज और पेनल्टी से छूट है

टैक्स सिस्टम में विश्वास लाना है मकसद