किसी भी इंसान की जिंदगी में पर्सनल फाइनेंस बेहद जरूरी है. लेकिन अधिकांश लोग इसकी सही से प्लानिंग जानकारी या समझ में कमी की वजह से नहीं कर पाते हैं. आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने मंगलवार को एक ऐसा मोबाइल गेम-IDFC Game of Life पेश किया है जिसकी मदद से कोई भी फाइनेंशियल प्लानिंग को आसानी से गेम खेलते हए ही समझ सकता है. इसमें आप अपनी पहली सैलरी से लेकर रिटायरमेंट के बाद की चीजों को आसानी से समझ जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का इस मोबाइल गेम को पेश करने मकसद है कि लोगों में पैसों को मैनेज करने को लेकर एक पॉजिटिव पहल और पैसे का सही तरीके से उपयोग कर जीवन में खुशियां हासिल करने में मदद करना है. आईडीएफसी एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा कि भारत में औसतन आधार पर पर्सनल फाइनेंस को लेकर समझ काफी कम है. साथ ही लोग मानते हैं कि पैसे को किसी ऑब्जेक्ट में लगाना ही सही है. पर्सनल फाइनेंस को लेकर कई सारी भ्रांतियां हैं.

इस गेम को खेलने के लिए आपको https://idfcgameoflife.idfc.com पर विजिट करना होगा. कंपनी का कहना है कि इस गेम को खेलने से लोगों में रिस्क की समझ बढ़ेगी, उनसे जुड़े रिस्क को वह समझ पाएंगे. यह गेम इस संबंध में लोगों को जागरुक करेगा. इसमें लोग यह समझ पाएंगे कि इन्वेस्टमेंट टूल से निवेश से जुड़े समय के महत्व को समझ पाएंगे.