Smartphone Insurance: एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) के कस्टमर्स को अब बिना किसी झंझट के एयरटेल थैंक्स ऐप पर ICICI Lombard General Insurance से स्मार्टफोन इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कागजी कार्यवाही के सुरक्षित डिजिटल माध्यम से इंश्योरेंस खरीदने का मौका मिलेगा.

दो बार क्लेम कर सकते हैं कस्टमर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल युग में स्मार्ट डिवाइस, विशेष रूप से स्मार्टफोन की मांग में कई गुना वृद्धि देखी गई है. ICICI लोम्बार्ड के इस स्मार्टफोन बीमा से एक्सीडेंट और अन्य कारणों से स्क्रीन डैमेज और अन्य नुकसान से फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करता है. कस्टमर पॉलिसी की अवधि के दौरान अधिकतम दो बार क्लेम कर सकते हैं और इसमें उन्हें मुप्थ पिकअप और डिलीवरी भी मिलती है, जो इसे मार्केट में मौजूद इंश्योरेंस पॉलिसी से अलग बनाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है बीमा प्रीमियम

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया कि कस्टमर्स को इस बीमा पॉलिसी के लिए प्रीमियम 1,299 रुपये से शुरू होगी. इसमें उन्हें स्मार्टफोन के खरीद मूल्य के बराबर बीमा प्राप्त होगी. किसी भी 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के स्मार्टफोन के लिए कस्टमर खरीद से 10 दिन बाद स्वयं इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं. स्मार्टफोन के डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद बिना किसा डिवाइस हेल्थ चेक के ही यह इंश्योरेंस इश्यू किया जाता है. 

2026 तक 1 बिलियन होंगे स्मार्टफोन यूजर्स

इस मोबाइल इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए ICICI Lombard के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव मंत्री (Sanjeev Mantri) ने कहा, "देश में वर्तमान में 750 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स हैं और यह संख्या 2026 तक 1 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है. हम एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ एक सुरक्षा योजना की पेशकश करने के लिए उत्साहित हैं जो ग्राहकों को उनके स्मार्टफोन को आकस्मिक क्षति या चोरी के मामले में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी और उन्हें ऐसी बीमा पॉलिसियों को चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगी."

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायणन (Ganesh Ananthanarayanan) ने कहा, "आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जीवन रेखा है. कनेक्टिविटी से लेकर फोटोग्राफी व बैंकिंग तक, स्मार्टफोन आज लगभग हर चीज में हमारी मदद करते हैं. इसकी मरम्मत की लागत आम तौर पर बहुत अधिक होती है और इस प्रकार हमें शुरुआत से ही इसकी रक्षा करने की आवश्यकता होती है."