Credit Card से गलती से भी मत करना ये 3 काम, CIBIL Score हो जाएगा खराब, ना बैंक बताते हैं ना ही एजेंट
आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. ना सिर्फ शहरों में, बल्कि गांव में भी लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने लगे हैं. आइए जानते हैं ऐसी 3 ट्रांजेक्शन के बारे में, जो क्रेडिट कार्ड से कभी नहीं करनी चाहिए (When You Should Not Use Credit Card), वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं.
आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ चुका है. ना सिर्फ शहरों में, बल्कि गांव में भी लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने लगे हैं. करें भी क्यों ना... जितनी ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगे, उतने ही ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी तो मिलेंगे और बाद में उन रिवॉर्ड प्वाइंट से गिफ्ट मिलते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और कैशबैक भी मिलता है. खैर, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि दरअसल वह कर्ज लेकर शॉपिंग कर रहे हैं, जिसे बाद में उन्हें चुकाना है और छोटी सी भी चूक हुई तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 3 ट्रांजेक्शन के बारे में, जो क्रेडिट कार्ड से कभी नहीं करनी चाहिए (When You Should Not Use Credit Card), वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं.
1- एटीएम से कभी ना निकालें कैश
क्रेडिट कार्ड बेचते वक्त ना तो बैंक ये बताते हैं ना ही एजेंट. बल्कि वो लोग तो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने को एक खास फीचर की तरह बताते हैं. हालांकि, वह ये नहीं बताते कि आप जो कैश निकालेंगे, उस पर पहले ही दिन से तगड़ा ब्याज लगने लगेगा. यह ब्याज 2.5 से 3.5 फीसदी प्रति महीने यानी 30-42 फीसदी सालाना तक के हिसाब से लग सकता है. इतना ही नहीं, आपको एक फ्लैट ट्रांजेक्शन टैक्स भी चुकाना पड़ता है. वैसे तो क्रेडिट कार्ड से की गई शॉपिंग का बिल चुकाने के लिए आपको महीने भर का वक्त मिलता है. ड्यू डेट तक बिल ना चुकाने पर आप पर आप पर ब्याज लगता है. वहीं दूसरी ओर, एटीएम से निकाले गए कैश को चुकाने के लिए कोई वक्त नहीं मिलता और ब्याज पहले ही दिन से लगना शुरू हो जाता है.
2- इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन पड़ेगी भारी
हर क्रेडिट कार्ड के फीचर्स में एक ये भी होता है कि उसका इस्तेमाल विदेश में भी किया जा सकता है. कई लोगों को क्रेडिट कार्ड का ये फीचर भी लुभाता है, लेकिन बहुत से लोग इसके पीछे की कहानी को नहीं समझते. विदेशों में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको ट्रांजेक्शन फीस चुकानी पड़ती है, जो बढ़ती-घटती रहती है. वैसे अगर आप विदेश में कैश के बजाय कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड की जगह प्रीपेड कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
3- बैलेंस ट्रांसफर में ना करें कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बहुत सारे क्रेडिट कार्ड पर एक फीचर होता है बैलेंस ट्रांसफर. इसका इस्तेमाल कर के आप अपने एक क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान दूसरे क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं. सुनने में तो ये बहुत ही शानदार लग रहा होगा कि पहले एक क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग का बिल चुकाने के लिए 30-45 दिन तक का समय मिला और फिर दूसरे क्रेडिट कार्ड से पहले का भुगतान कर दिया तो इस तरह शॉपिंग का बिल चुकाने के लिए 2-3 महीनों का वक्त मिल जाएगा.
यहां आपको बता दें कि बैलेंस ट्रांसफर मुफ्त नहीं होता है, उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक को एक चार्ज देना पड़ता है. इसका एक और भी बड़ा नुकसान है. क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज है. ऐसे में अगर आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे से चुकाते हैं तो इसका मतलब हुआ आप एक कर्ज को निपटाने के लिए दूसरा कर्ज ले रहे हैं. किसी आपात स्थिति में, जब आपके पास पैसों की बहुत ज्यादा किल्लत आ जाए तो बैलेंस ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसे आदत ना बनाएं. ऐसा ज्यादा करने से आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ेगा.
08:42 AM IST