How to update mobile number in Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हमारा सबसे जरूरी और सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. आधार कार्ड सिर्फ हमारी पहचान का ही नहीं बल्कि हमारे घर के पते का भी प्रमाण पत्र है. आधार कार्ड में एक 12 अंकों का आधार नंबर होता है, जिसे अलग-अलग सेवाओं के लिए ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. आधार कार्ड के बिना हमारे कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. बताते चलें कि आधार कार्ड के बिना आप किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है.

आधार कार्ड के साथ एक्टिव मोबाइल नंबर अपडेट रखना क्यों जरूरी है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात का खास ध्यान रखें कि आधार कार्ड के साथ हमेशा आपका मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए क्योंकि आधार से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट या किसी काम के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर ही ओटीपी आता है. अगर आपके आधार कार्ड के साथ आपका फोन नंबर लिंक नहीं है तो आपको कई जगहों पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपने आधार कार्ड के साथ ऐसा मोबाइल नंबर लिंक कराएं, जो एक्टिव हो और आपके पास रहता है. अगर आपके आधार कार्ड के साथ कोई ऐसा नंबर लिंक है, जो अभी एक्टिव नहीं है तो अपने आधार के साथ जल्द से जल्द कोई ऐसा मोबाइल नंबर लिंक कराएं जो एक्टिव हो और आपके पास है.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने का क्या है प्रोसेस

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर या आधार सेवा केंद्र जाना होगा. आधार सेंटर में आपको एक अपडेट/करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स के साथ एक्टिव मोबाइल नंबर भी डालना होगा, जिसे आप अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कराना चाहते हैं. फॉर्म भरने के बाद उसे आधार एग्जीक्यूटिव के पास जमा करा दें. बता दें कि इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होगी. 

फॉर्म जमा करने और फीस देने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसमें URN यानी अपडेट रिक्वेस्ट नंबर रहता है. इस URN नंबर का इस्तेमाल अपडेट का स्टेटस जानने के लिए किया जाता है. सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 90 दिनों के अंदर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. बताते चलें कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाना ही पड़ेगा. मोबाइल नंबर अपडेट कराने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है.