Health cover for Senior Citizen: कोरोना के बाद की दुनिया ने लोगों को हेल्थ कवर के बारे बहुत ज्‍यादा जागरूक किया है. किसी भी आकस्मिक बीमारी के हालात में हेल्थ इंश्योरेंस बेहद ही जरूरी हो जाता है. आपके परिवार के लिए एक उचित हेल्थ कवर की लेयर तब और जरूरी हो जाती है, जब आपके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता हो. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि फाइनेंशियल प्‍लानिंग में एक अहम बात यह है कि अपने परिवार के बुजुर्गों के लिए एक हेल्‍थ कवर जरूर रखना चाहिए जब भी सीनियर सिटीजन के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस चुनें, तो कुछ जरूरी बातों को जरूर ख्‍याल रखना चाहिए, जिससे कि अगर क्‍लेम की जरूरत पड़ जाए तो किसी तरह की दिक्‍कत न हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (हेल्‍थ इंश्‍योरेंस) अमित छाबड़ा कहते हैं, उम्र बढ़ने के साथ-साथ अप्रत्‍याशित रूप से हेल्‍थ से जुड़ी समस्‍याएं बढ़ने का जोखिम रहता है. इसके अलावा, बढ़ती हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में बढ़ती महंगाई आपके परिवार के बजट पर काफी प्रभाव डालती है. कोई भी अस्पताल के बिलों का भुगतान करने के लिए अपनी पूरी संपत्ति को खोना नहीं चाहता है. यही वजह है कि सीनियर सिटीजन के लिए किसी प्‍लान को चुनते या अपग्रेड करते समय ज्‍यादा सतर्कता और पूरी जानकारी होनी चाहिए. कभी भी आपको यह मानने की गलती नहीं करनी चाहिए कि आपका रेगुलर हेल्थ प्लान बुढ़ापे में भी आपकी जरूरतों को पूरा करेगा.

PED के वेटिंग पीरियड 

अमित छाबड़ा का कहना है, पीईडी या पहले से मौजूद बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड सीनियर सिटीजन के लिए इंश्योरेंस खरीदते समय एक अहम पहलू है. डायबिटीज, हृदय संबंधी समस्याएं और हाई ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियां अब पहले दिन से ही कुछ हेल्थ योजनाओं में शामिल हैं. किसी के जीवन के इस फेज में एक प्रो-पीईडी प्‍लान लेना बेहतर रहता है. 

बड़ी संख्या में नेटवर्क अस्पतालों का ऑप्‍शन लें 

बुजुर्ग बीमारियों की चपेट में आमतौर पर ज्यादा आते हैं, इसलिए उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत हो सकती है. आपको हमेशा एक सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी चाहिए जिसमें आपके पसंदीदा अस्पतालों में कैशलेस अस्पताल में भर्ती होने का लाभ शामिल हो. आपकी पॉलिसी में जितने ज्यादा नेटवर्क अस्पताल होंगे, उतना अच्छा होगा. 

जीरो को-पेमेंट को चुने

छाबड़ा का कहना है, कई सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस प्‍लान में एक को-पेमेंट सेगमेंट शामिल होता है. जिसके लिए आपको क्लेम राशि के पहले कुछ रकम का भुगतान करने की जरूरत होती है. आदर्श रूप से, आपको ऐसी स्‍कीम चुनना चाहिए जिसमें को-पेमेंट सेगमेंट शामिल न हो. इस तरह आप बिना किसी परेशानी कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

एक सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुने जिसमें नो-क्लेम बोनस का लाभ शामिल हो. अगर पिछले साल में कोई क्लेम दायर नहीं किया गया है, तो यह लाभ आपके प्रीमियम को बढ़ाए बिना आपकी पॉलिसी की इंश्योरेंस राशि को एक निश्चित प्रतिशत तक बढ़ा देता है. 

डोमिसाइलरी ट्रीटमेंट कवर चुनें

छाबड़ा के मुताबिक, कभी-कभी, एक बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को नाजुक स्वास्थ्य स्थिति या अस्पताल के बिस्तरों की कमी के मामले में घर पर चिकित्सा उपचार का लाभ उठाना पड़ सकता है. इस प्रकार, आपको सीनियर सिटीजन के लिए एक ऐसी हेल्थ स्‍कीम को चुनना चाहिए जो घरेलू अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को कवर करती है. 

आमतौर पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में फाइनेंशियल दिक्‍कतों से बचाता है. इसमें आउट पेशेंट के इलाज के लिए अस्पताल जाने का खर्च शामिल नहीं था. सीनियर सिटीजन को अक्सर गुलर परामर्श या निदान के लिए अस्पताल जाने की जरूरत होती है. इसलिए आपको ऐसा प्लान चुनना चाहिए जिसमें ओपीडी का खर्च भी शामिल हो. 

लाइफटाइम रिन्यूअल ऑप्‍शन चुनें

उम्र बढ़ने के साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी महंगा होता जाता है. इसलिए आपको लाइफटाइम रिन्यूअल के साथ एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुननी चाहिए ताकि आपको अपने माता-पिता के बुढ़ापे में उनके लिए दूसरी पॉलिसी की तलाश न करनी पड़े. किसी बीमारी का समय पर निदान एक मरीज के जीवन को बचाने में मदद कर सकता है, और नियमित चिकित्सा जांच ही बीमारी का जल्द पता लगाने का एकमात्र तरीका है. आपको ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुननी चाहिए, जिसमें सीनियर सिटीजन को फ्री मेडिकल टेस्‍ट की सुविधा उपलब्‍ध हो.