How to Check EPF Balance: इन 4 तरीकों से घर बैठे चेक करें अपने PF अकाउंट का बैलेंस
How to check EPF balance: आप उमंग ऐप, ईपीएफओ पोर्टल, मिस्ड कॉल और मैसेज के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस घर बैठे चेक कर सकते हैं. चलिए बताते हैं क्या है प्रोसेस.
How to Check EPF Balance: इन 4 तरीकों से घर बैठे चेक करें अपने PF अकाउंट का बैलेंस
How to Check EPF Balance: इन 4 तरीकों से घर बैठे चेक करें अपने PF अकाउंट का बैलेंस
How to check EPF balance: अगर आप नौकरी पेशा है तो हर महीने आपकी सैलरी से कुछ अमाउंट काट कर पीएफ के लिए जमा किया जाता है. पीएफ के लिए जितना पैसा काटा जाता है उतना ही कंपनी की तरफ से जमा किया जाता है. इस तरह से आपकी एक अच्छी सेविग हो जाती है. लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता कि अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें, तो चलिए आज आपको बताते हैं घर बैठे PF चेक करने का आसान तरीका.
इमरजेंसी के समय उपयोग कर सकते हैं PF
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ एक अच्छी सेविंग होती है, जिसे आप किसी भी इमरजेंसी के समय उपयोग कर सकते हैं. कई लोग अपने रिटायरमेंट के बात भी पीएफ निकालते हैं. लेकिन कई लोगों को पीएफ को चेक करने का तरीका मालूम नहीं होता, उन्हें सालों तक पता नहीं होता कि उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं, अगर आपको भी अपने पीएफ का बैलेंस पता नहीं है तो नीचे दिए गए स्टेप्स से आप आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं.
नीचे दिए गए नंबर पर करें मिस कॉल
अगर आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल कर दें. आपका बैलेंस आपको फोन पर दिख जाएगा. इसके अलावा आप आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक कर सकते हैं.
Umang APP से चेक कर सकते हैं बैलेंस
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप Umang की वेबसाइट पर जा सकते हैं . इसके अलावा आप अपने फोन में भी Umang APP डाउनलोड कर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस ऐप में आपको 127 तरह की सेवाओं का लाभ मिलता है.Umang ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है जो ऑल-इन-वन सिंगल, यूनिफाइड, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, मल्टी-प्लेटफॉर्म, मल्टी लैंग्वेज की सुविधा यूजर्स को देता है.
EPFO पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं बैलेंस
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. यहां आपको होम पेज पर EMPLOYEES का ऑप्शन दिखेगा. वहां अपना UAN और पासवर्ड दर्ज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी कर सकते हैं चेक
अपने पीएफ बैलेंस चेक करने लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से AN EPFOHO ENG लिखकर 7738299899 पर भेज कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
07:12 PM IST