गांधीगिरी से कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, महात्मा गांधी से सीखें निवेश के 'सत्य वचन'
निवेश की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि छोटे-छोटे कदम ही बड़ी छलांग लगाते हैं. इसी तरह छोटा-छोटा निवेश बड़ा कॉर्पस तैयार करने में मददगार होता है.
2 अक्टूबर, गांधी जयंति... राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने दुनिया को न सिर्फ अहिंसा का संदेश दिया, बल्कि उनके सत्य वचन हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी लागू होते हैं. यहां तक कि बापू के सत्य वचन हमें निवेश (Investment) में भी सफलता दिला सकते हैं. बापू से धैर्य और अनुशासन सीखकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. निवेश (Investment) में गांधीगिरी (Gandhigiri) अपनाकर अपने सभी लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं.
फुल सर्किल फाइनेंशियल प्लानर एंड एडवायजर्स के संस्थापक कल्पेश आशर के मुताबिक, निवेश की सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि छोटे-छोटे कदम ही बड़ी छलांग लगाते हैं. इसी तरह छोटा-छोटा निवेश बड़ा कॉर्पस तैयार करने में मददगार होता है.
छोटी-छोटी बचत से बड़ा फायदा
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में छोटा-छोटा निवेश बड़ा कॉर्पस तैयार करता है. हर महीने 500 रुपये की SIP (Systematic Investment Plan) कुछ सालों बाद बड़ा फंड दे सकती है. ये जरूरी नहीं कि आप फंड्स में सिर्फ एकमुश्त निवेश करें, SIP निवेश कर आप लंबी अवधि में मुनाफा कमा सकते हैं.
कामयाबी के लिए जरूरी है सरलता
बापूजी चीजों को सरल-आसान रखने पर जोर देते थे. इसी तरह निवेश का पोर्टफोलियो (Portfolio Investment) भी सरल और आसान रखें. पोर्टफोलियो में इक्विटी (Equity), डेट, गोल्ड (Gold) और रियल एस्टेट (Real Estate) को भी शामिल करें.
बैंकों के स्ट्रक्चर्ड ऑफर, इक्विटी डेरिवेटिव्ज, इंस्ट्रूमेंट्स जो समझ नहीं आते, उनसे दूर रहें. ध्यान रखें कि लंबी अवधि का निवेश ज्यादा फायदेमंद होता है.
अगर आप बाजार की समझ रखते हैं तो स्टॉक्स में निवेश (Investment) करें और अगर बाजार की समझ नहीं है तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करें. अपने पोर्टफोलियो में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) भी शामिल करें. FD के अलावा छोटी बचत योजनाएं जैसे PPF, पोस्ट ऑफिस स्कीम, सुकन्या समेत अन्य स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
अपने पोर्टफोलियो में सोना और रियल एस्टेट (Real Estate) को भी जगह दें. रियल एस्टेट में वो घर रखें, जिसमें आप रहते हैं. निवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 घर सही होते हैं. घर के साथ पोर्टफोलियो का 10% निवेश गोल्ड में भी रखें.
स्वच्छता
बापू ने जीवन भर स्वच्छता पर जोर दिया है. निवेश पोर्टफोलियो में भी स्वच्छता काफी जरूरी है. पोर्टफोलियो में फाइनेंशियल असेट्स (Financial Assets) को जगह दें. याद रखें कि इंश्योरेंस खरीदना निवेश नहीं होता है. इंश्योरेंस (Insurance) सुरक्षा का साधन है. खुद के लिए इंश्योरेंस लेना एक अच्छा कदम है. इंश्योरेंस के तौर पर टर्म प्लान सबसे बेहतर होता है. गैर-जरूरी इंश्योरेंस को अपने पोर्टफोलियो से हटाएं.
स्वदेशी
गांधीजी ने हमेशा स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया. एक वक्त था जब विदेशी निवेशक बाजार चलाते थे, अब घरेलू म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) तेजी से आगे बढ़ रही है. AAUM यानी एवरेज असेट अंडर मैनेजमेंट पिछले महज 10 साल में साढ़े तीन गुना बढ़ा है. मौजूदा समय में 2.81 करोड़ SIP अकाउंट्स हैं. SIP से हर महीने 8,231 करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है.
सबको साथ लेकर चलना
गांधीजी हमेशा सबको साथ लेकर चलते थे. इसलिए बड़े लक्ष्यों को हासिल करने में सबका योगदान अहम होता है. फाइनेंशियल इन्क्लूजन को बढ़ावा देने पर फोकस करें. छोटी-छोटी रकम का निवेश बड़ा फंड तैयार करेगा. इसलिए छोटी-छोटी रकम यानी SIP निवेश फायदेमंद होता है.
ईमानदारी
निवेश के साथ ही टैक्स के मोर्चे पर जिम्मेदारी निभाएं. देश को आगे बढ़ाने के लिए ईमानदारी से टैक्स भरें. मुनाफा कमाना है तो निवेश में भी ईमानदारी बरतनी चाहिए. लंबी अवधि का निवेश है तो उसे लंबे समय तक चलने दें. लक्ष्यों के मुताबिक निवेश को निरंतर बनाए रखें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अनुशासन
महात्मा गांधी जी का एकमात्र लक्ष्य देश की स्वतंत्रता थी. गांधीजी ने अपने जीवन में अनुशासन को अहमियत दी. इसलिए निवेश में भी अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है. लक्ष्य पूरा न होने तक निवेश को निरंतर जारी रखें.
वर्तमान के साथ भविष्य का भी ख्याल
बापू का वर्तमान में भविष्य के लिए योजनाएं बनाने पर जोर था. इसलिए वर्तमान में जिएं, भविष्य के लिए निवेश योजनाएं बनाएं. कल आने वाले लक्ष्यों के लिए आज से निवेश शुरू करें. बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आज से ही निवेश करना शुरू कर दें.