बेसिक सैलरी 25,000 रुपए, 30 की उम्र, निवेश पर आपको मिलेंगे 1,16,62,366 रुपए, ऐसे चलेगा कम्पाउंडिंग का जादू
How to become Crorepati: न्यू वेज कोड में बेसिक सैलरी 25 हजार रुपए महीना हो जाएगी. तब रिटायरमेंट पर EPF की रकम 1,16,62,366 रुपए हो जाएगी. यहां सालाना इंक्रीमेंट 5 फीसदी लिया गया है, जिससे EPF का फंड और बढ़ जाएगा.
How to become Crorepati: नए वेज कोड में Cost to Company (CTC) को लेकर चर्चा सबसे ज्यादा हुई है. या Wage Code कब से लागू किया जाएगा, अभी इसकी कोई डेडलाइन नहीं आई है. Labour Ministry की तरफ से तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी कुछ अड़चने हैं. इसके लागू होने पर प्राइवेट नौकरी करने वाले की Take Home Salary, EPF और Gratuity में बड़ा बदलाव आएगा. न्यू वेज कोड में प्राइवेट नौकरीपेशा की Cash in Hand घटेगा, लेकिन बुढ़ापा सिक्योर हो जाएगा. जानकारों की मानें तो भले ही मंथली सैलरी घटेगी लेकिन EPF में ज्यादा कटौती होगी और इससे रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड तैयार होगा.
समझिए कैसे मिलेगा फायदा
How to become Crorepati: मौजूदा व्यवस्था में देखें तो अगर किसी की मंथली सैलरी 50 हजार रुपए है और बेसिक पे 15 हजार रुपए होगी. तब रिटायरमेंट पर EPF की रकम 69,97,411 रुपए होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
New Wage Code में बेसिक सैलरी 25 हजार रुपए महीना हो जाएगी. तब रिटायरमेंट पर EPF की रकम 1,16,62,366 रुपए हो जाएगी. यहां सालाना इंक्रीमेंट 5 फीसदी लिया गया है, जिससे EPF का फंड और बढ़ जाएगा.
क्या है कॉस्ट टू कम्पनी (Cost to Company)
किसी कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारी पर किया जाने वाला खर्च CTC होता है. यह कर्मचारी का पूरा सैलरी पैकेज होता है. CTC में मंथली बेसिक पे, भत्ते, रीइम्बर्समेंट शामिल होता है. वहीं, सालाना आधार पर ग्रेच्युटी, एनुअल वैरिएबल पे, एनुअल बोनस जैसे प्रोडक्ट शामिल होते हैं. CTC की रकम कर्मचारी की टेक होम सैलरी के बराबर कभी नहीं होती. CTC में कई कंपोनेंट होते हैं इसलिए यह अलग होती है. CTC = ग्रॉस सैलरी + PF + ग्रेच्युटी
बेसिक सैलरी
बेसिक सैलरी किसी कर्मचारी की बेस इनकम होती है. सभी कर्मचारियों के लेवल के आधार पर यह फिक्स होती है. यह कर्मचारी के पद और जिस उद्योग में वह काम कर रहा है उसके अनुसार होती है.
ग्रॉस सैलरी
बिना टैक्स काटे जो बेसिक पे और भत्तों को जोड़कर सैलरी बनती उसे ग्रॉस सैलरी कहते हैं. इसमें बोनस, ओवर टाइम पे, हॉलिडे पे और अन्य मद के भत्ते शामिल होते हैं.
Gross Salary = बेसिक सैलरी+HRA+अन्य भत्ते
नेट सैलरी
नेट सैलरी को टेक होम सैलरी भी कहते हैं. टैक्स कटने के बाद जो सैलरी बनती है उसे नेट इनकम कहते हैं.
Net Salary = Basic Salary + HRA + भत्ते - आयकर - EPF - Professional Tax
कौन-कौन से होते हैं भत्ते?
कंपनी कर्मचारी को नौकरी की एवज में भत्ते देती है. यह हर कंपनी में अलग-अलग हो सकता है.
> HRA : हाउस रेंट अलाउंस कर्मचारी को रेंट पर घर के एवज में दिया जाता है.
> LTA : LTA कर्मचारी को घरेलू यात्रा पर दिए जाने वाला खर्च है. इसमें फूडिंग, होटल किराया शामिल नहीं होता.
> Conveyance allowance: कनवेंस अलाउंस कर्मचारी को दफ्तर से घर जाने में आने वाले खर्च के एवज में दिया जाता है.
> Dearness allowance: DA जीविका से जुड़ा भत्ता है. यह महंगाई की एवज में दिया जाता है. इसके पात्र सरकारी कर्मचारी और पेंशनर होते हैं.
> अन्य भत्तों में स्पेशल अलाउंस, मेडिकल अलाउंस और प्रोत्साहन या इंसेटिव शामिल होता है.
रिइम्बर्समेंट को लेकर क्या है नियम?
EPF Calculator: जानकारों के मुताबिक, कई कंपनियों में कर्मचारी को इलाज, फोन खर्च, न्यूजपेपर बिल को रीइम्बर्स करने का प्रावधान होता है. यह रकम सैलरी से अलग मिलती है. लेकिन बिल देने पर ही. आयकर अधिनियम के तहत हर रीइम्बर्समेंट में एक सीमा तक ही कर छूट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:40 AM IST