Investment Tips: अक्‍सर लोगों की ये सोच होती है कि जब वो ज्‍यादा पैसा कमाएंगे, तभी ज्‍यादा पैसा बचाकर इकट्ठा कर पाएंगे. लेकिन अगर आपको निवेश को लेकर सही जानकारी है तो छोटी सैलरी से भी मोटा फंड जमा करना बड़ी बात नहीं है. आप चाहें तो सिर्फ 25,000 रुपए की सैलरी पाकर भी अपने लिए करोड़ों का फंड जमा कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए लंबे समय तक एक निश्चित अमाउंट निवेश करना होगा. यहां जानिए इसके बारे में.

5,000 रुपए महीने निवेश की जरूरत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल रूल कहता है कि किसी भी शख्‍स को अपनी कमाई का 20% हर हाल में निवेश करना चाहिए. अगर आप 25,000 रुपए महीने कमाते हैं तो 20% के हिसाब से 5,000 रुपए महीने निवेश कर सकते हैं. अब सवाल उठता है कि कहां निवेश करें, तो आप एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. हालांकि मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें थोड़ा जोखिम होता है और गारंटीड रिटर्न नहीं होता, लेकिन फिर भी बीते कुछ सालों में एसआईपी का रिटर्न औसतन 12 फीसदी तक देखा गया है. ऐसे में आज के समय में एक्‍सपर्ट इसे निवेश का बेहतरीन जरिया मानते हैं. 

26 सालों में बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप 5,000 रुपए महीने की एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो आपको इस निवेश को लंबे समय तक बरकरार रखना होगा. एसआईपी पर औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. कई बार इससे भी बेहतर हो सकता है. लेकिन अगर हम एवरेज रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो अगर आप एसआईपी में निवेश 26 सालों तक करते हैं तो 15,60,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से इस पर 91,95,560 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. 

आपकी निवेशित रकम 15,60,000 और ब्‍याज की रकम 91,95,560 को मिलाकर हुए 1,07,55,560 रुपए. इस तरह 26 सालों में आप एक करोड़ से ज्‍यादा के मालिक होंगे. अगर आप 25 साल की उम्र में ये निवेश शुरू कर देते हैं तो 51 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)