15 सालों में करोड़पति बना सकता है 15x15x15 का फॉर्मूला, 25 में शुरू किया निवेश तो 40 की उम्र में बन जाएंगे अमीर
SIP में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इससे वेल्थ क्रिएशन बहुत तेजी से मिलता है. अगर आप SIP की मदद से कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो 15X15X15 का फॉर्मूला आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है.
अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं और जल्द से जल्द बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं, तो म्युचुअल फंड आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है. आप इसमें SIP के जरिए थोड़ी लंबी अवधि के लिए निवेश करें तो खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं. मार्केट लिंक्ड होने के कारण एसआईपी में गारंटीड रिटर्न नहीं होता. इसका रिटर्न मार्केट पर बेस्ड है. लेकिन लंबी अवधि में इसमें 15 और 20 फीसदी का भी रिटर्न मिल सकता है. इसका औसत रिटर्न ही 12 फीसदी माना जाता है. इसके अलावा इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इससे वेल्थ क्रिएशन बहुत तेजी से होता है. अगर आप SIP की मदद से कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो 15X15X15 का फॉर्मूला आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है.
15X15X15 का फॉर्मूला कैसे बनाएगा करोड़पति?
15X15X15 के मुताबिक आपको 15,000 रुपए हर महीने 15 सालों के लिए किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना होता है, जिसमें आपको 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल सके. हम यहां SIP में निवेश की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एसआईपी में लॉन्ग टर्म में 15 फीसदी का रिटर्न मिलना बड़ी बात नहीं. 15X15X15 के फॉर्मूले को अपनाकर अगर आप SIP में निवेश करते हैं तो 15,000 रुपए महीने के हिसाब से 15 सालों में कुल 27,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन अगर इस पर 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिला तो वो 74,52,946 रुपए होगा. इस तरह निवेश की गई रकम और ब्याज को मिलाकर 15 सालों में 1,01,52,946 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.
जितनी जल्दी करेंगे निवेश, उतनी जल्दी बनेंगे अमीर
निवेश आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे, उतनी जल्दी करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप 25 साल की उम्र में 15X15X15 के फॉर्मूले के हिसाब से निवेश करेंगे, तो 40 साल की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपकी आमदनी करीब 80,000 रुपए महीने होनी चाहिए. फाइनेंशियल रूल के हिसाब से आमदनी का 20 फीसदी बचाकर निवेश करना चाहिए. अगर आपकी महीने की आमदनी 80,000 है तो इसका 20 फीसदी 16,000 रुपए हुआ. ऐसे में आप 15 हजार रुपए बहुत आसानी से SIP में निवेश कर सकते हैं.