चैन की बंशी बजाने के लिए 40 साल की उम्र तक कितनी बचत जरूरी है
अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपके पास अपनी वर्तमान सैलरी का 3.2 गुनी बचत रिटायरमेंट के लिए होनी चाहिए.
हम सभी रिटायरमेंट के बाद की जरूरतों के लिए कुछ न कुछ बचत जरूर करते हैं. इसमें सबसे मुख्य बचत का साधन है प्राविडेंट फंड (पीएफ). हालांकि भविष्य की जरूरत के लिए बचत के लक्ष्य 60-65 साल के लिए ही नहीं होने चाहिए. यहां ये बेहद अहम है कि 40 साल की उम्र तक आपने कितनी बचत की. ऐसा इसलिए है क्योंकि 40 साल की उम्र के बाद आपके सामने कुछ बड़े खर्च आने लगते हैं, जैसे मकान, मेडिकल या बच्चों की पढ़ाई. ऐसे में हो सकता है कि आप रिटायरमेंट के लिए ज्यादा पैसे न बचा पाएं.
समय रहते प्लानिंग क्यों है जरूरी
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 40 साल की उम्र तक किसी व्यक्ति को कितनी बचत करनी चाहिए. रिसर्च पब्लिकेशन अलेक्जेंडर फोर्ब्स ने 10 लाख से अधिक रिटायरमेंट फंड मेंबर्स के व्यवहार और रिटायरमेंट के नतीजों का अध्ययन किया और पाया कि 50% लोगों की आय रिटायरमेंट के बाद उनकी अंतिम सैलरी के मुकाबले 20% से कम रह जाती है. यहां रिटायरमेंट की उम्र 65 साल मानी गई. हालांकि अब उन लोगों के पास इस हालात को बदलने की ज्यादा गुंजाइश नहीं थी.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
40 की उम्र तक कितनी होनी चाहिए बचत
अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आपके पास अपनी वर्तमान सैलरी का 3.2 गुनी बचत रिटायरमेंट के लिए होनी चाहिए. अगर आप अपने पूरे जीवन में 13 प्रतिशत सैलरी बचाते हैं, तो रिटायरमेंट के समय आप अपने वेतन का 60 प्रतिशत पेंशन पा सकते हैं. लेकिन अगर आप 17 प्रतिशत बचाएंगे तो रिटायरमेंट के बाद वेतन का 75 प्रतिशत पेंशन पा सकते हैं. रिटायरमेंट के समय आपके पास वार्षिक वेतन के मुकाबले 12 गुना बचत होनी चाहिए. इतनी बचत के साथ आपकी सैलरी और लाइफ स्टाइल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.