15 साल में 1 करोड़ का फंड जमा करना चाहते हैं? जानिए किस स्कीम में हर महीने कितना जमा करना होगा
अगर 15 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो अलग-अलग स्कीम्स के लिए हर महीने जमा की जाने वाली राशि अलग-अलग होगी. अगर आपका स्टॉक पोर्टफोलियो औसतन 15 फीसदी का रिटर्न देता है तो हर महीने 15000 के निवेश से फंड पूरा हो जाएगा.
महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है और रुपए की वैल्यु घट रही है, उस लिहाज से फ्यूचर की प्लानिंग अभी से शुरू करना जरूरी है. अगर लाइफ में फाइनेंशियल फैसले समय पर लिए जाते हैं तो परेशानी कम होगी. अगर भविष्य को सुरक्षित करने का फैसला देर से किया गया तो इसकी कीमत चुकानी होगी. मान लीजिए कोई इंडिविजुअल बहुत देर से अपने भविष्य को सुरक्षित करने का फैसला करता है. ऐसे में 1 करोड़ का फंड इकट्ठा करने के लिए उसे कितना सेव करना होगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
1 करोड़ का बनाना है फंड
ᴡᴇᴀʟᴛʜ ᴇɴʀɪᴄʜ के फाइनेंशियल प्लानर अद्वैत अरोड़ा ने कहा कि मान लीजिए किसी इंडिविजुअल की उम्र 45 साल है और वह 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय 1 करोड़ का फंड चाहता है. ऐसे में अलग-अलग स्कीम के लिए हर महीने जमा की जाने वाली राशि अलग-अलग होगी. अगर वह फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करना चाहता है और जिसका औसत रिटर्न 6 फीसदी है तो 15 साल में 1 करोड़ इकट्ठा करने के लिए उसे हर महीने 35000 रुपए जमा करने होंगे.
म्यूचअल फंड में हर महीने 21000
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गोल्ड और रियल एस्टेट में औसतन 10 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है. इस लिहाज से हर महीने 24900 रुपए की राशि जमा करनी होगी. अगर म्यूचुअल फंड में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 15 साल में एक करोड़ पाने के लिए उसे हर महीने 21050 रुपए जमा करने होंगे.
शेयर में हर महीने 15000
अगर वह शेयर बाजार की समझ रखता है या फिर फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद से डायरेक्ट स्टॉक में निवेश करता है. मान लीजिए उसका पोर्टफोलियो औसतन 15 फीसदी का रिटर्न दे रहा है तो उसे हर महीने 15000 रुपए जमा करने होंगे. हालांकि, यह पूरी तरह जोखिम आधारित है. लंबी अवधि में स्टॉक हमेशा मल्टीबैगर रिटर्न देते हैं. इसके बावजूद रिस्क बहुत ज्यादा रहता है.
12:15 PM IST