आधार कार्ड आज के समय में जरूरी दस्‍तावेज है. इसके बिना तमाम काम अटक सकते हैं. कई बार आधार में गलती से आपका नाम, जेंडर या जन्‍मतिथि गलत छप सकती है. वहीं बार-बार ट्रांसफर लेने के कारण आपका एड्रेस भी बार-बार चेंज हो सकता है. इसके लिए UIDAI की ओर से आपको आधार अपडेट करने का मौका दिया जाता है. हालांकि आधार में बदलाव करने की सुविधा को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. ज्‍यादातर लोगों को इनके बारे में नहीं पता. आइए आपको बताते हैं कि कोई व्‍यक्ति अपना नाम, पता, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को आधार में कितनी बार बदल सकता है और क्‍या है इसका तरीका?

कितनी बार बदल सकते हैं नाम, पता और एड्रेस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक आधार कार्ड होल्‍डर्स को अपने नाम को बदलने की सुविधा (Name Change in Aadhaar) अधिकतम 2 बार दी जाती है यानी नाम को सिर्फ दो बार बदला जा सकता है. वहीं जेंडर और डेट ऑफ बर्थ (Gender and Date of Birth) को जीवन में सिर्फ एक बार बदला जा सकता है. वहीं आधार कार्ड पर पता आप कितनी बार भी बदल (Address Change in Aadhaar) सकते हैं. इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं की गई है. आप बिजली/पानी/टेलीफोन बिल, रेंटल एग्रीमेंट जैसे वैध प्रमाण देकर अपना पता ऑनलाइन खुद भी बदल सकते हैं या फिर आधार नामांकन केंद्र पर जाकर बदलवा सकते हैं.

ऐसे बदलवाएं नाम

शादी के बाद तमाम महिलाएं अपना सरनेम बदल लेती हैं. ऐसे में आधार कार्ड में उनके नाम को बदलने की जरूरत पड़ती है. इसे बदलने के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और कार्यकारी अधिकारी को अपना आधार नंबर दें. वहां आपसे आधार नामांकन फॉर्म भरवाया जाएगा. इसे भरें और जरूरी दस्‍तावेज अटैच करें.  फॉर्म और सभी डॉक्‍यूमेंट मिलने के बाद कार्यकारीअधिकारी प्रमाणीकरण के लिए आपका बायोमेट्रिक डेटा लेकर जानकारी दर्ज करेगा. दस्तावेज का प्रमाण स्कैन किया जाता है और मूल दस्तावेज वापस कर दिया जाता है. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार्यकारी अधिकारी एक रसीद देता है जिसमें रसीद नंबर होता है. इस रसीद नंबर का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. इस काम के लिए आपसे 50 रुपए शुल्‍क लिया जाएगा.

आधार की जन्‍मतिथि ऐसे बदलें

आधार की जन्‍मतिथि को भी अगर आप चेंज कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना बेहतर होगा क्‍योंकि ये मौका आपको सिर्फ एक ही बार दिया जाता है. इसके लिए पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट आदि डॉक्‍यूमेंट की जरूरत होगी. साथ ही करेक्‍शन फॉर्म भरना होगा. अब आधर सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स लेकर उसे वेरिफाई करेंगे, जिसमें आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन तक किया जाता है. इसके साथ ही आपका फॉर्म चेक किया जाएगा और आपसे जानकारी कंफर्म की जाएगी. आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपके डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर दिया जाता है. आधार में डेट ऑफ बर्थ में बदलने के लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा. आधार सेंटर पर आपको URN स्लिप दी जाती है जिसके जरिए आप आधार अपडेट रिक्ववेस्ट के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.

इस तरह बदलें पता

आधार कार्ड में एड्रेस आप ऑनलाइन घर पर बैठकर भी बदल सकते हैं और ऑफलाइन आधार नामांकन केंद्र पर जाकर भी पता बदलवा सकते हैं. ये है ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने का प्रोसेस-

- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.

- लॉगिन करने के लिए अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें.

- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे डालकर लॉगिन करें.

- टॉप मेन्यू में आधार अपडेट ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Proceed to Aadhaar update के ऑप्शन पर क्लिक करें.

- अब अगले पेज पर एड्रेस को सेलेक्ट करके Proceed to Aadhaar update के ऑप्शन पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका मौजूदा एड्रेस (Current address) आ जाएगा.

- इसके बाद आप जो एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा. नए एड्रेस की डीटेल्स आपको भरनी होगी.

- इसके बाद आपको कुछ दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे.

- आपको नीचे दिए दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्‍शन दिखेगा. यहां आपको 50 रुपए नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा. 

- पेमेंट पूरा होते ही आपको एक रसीद मिलेगी. इसके बाद एक या दो दिन में आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

- जब आपके आधार पर नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के जरिए आपको सूचना मिल जाएगी.

इन डॉक्‍यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

कार्ड में पता बदलने के लिए आपको डॉक्‍यूमेंट अपलोड करना होता है. इसके लिए 28 से अधिक दस्‍तावेजों को स्‍वीकार किया जाता है. आप इनमें से कोई भी ऐसा डॉक्‍यूमेंट सब्मिट कर सकते हैं, जिस पर वो पता लिखा हो, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. 

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट (पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट)
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेंशनभोगी कार्ड
  • विकलांगता कार्ड
  • प्रॉपर्टी टैक्‍स की रसीद (1 साल से अधिक पुरानी नहीं)
  • इंश्‍योरेंस पॉलिसी (सिर्फ लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस)
  • राज्य/केंद्र सरकार/पीएसयू द्वारा जारी फोटो के साथ सीजीएचएस/ईसीएचएस/ईएसआईसी/मेडी-क्लेम कार्ड
  • प्रीपेड रसीदों सहित बिजली का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • पानी का बिल, टेलीफोन लैंडलाइन बिल/फोन (पोस्टपेड मोबाइल) बिल/ब्रॉडबैंड बिल (कोई भी बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • आपको अपनी पहचान का प्रमाण (पीओआई) भी रखना होगा, जो आपका पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है.