Debt Fund Investment: ग्लोबल इकोनॉमी इस समय महंगाई से जूझ रही है. महंगाई को काबू में लाने के लिए दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में भारी बढ़ोतरी कर रहे हैं. हाल ही में यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस साल के लिए यूरोजोन के ग्रोथ का अनुमान 2.3 फीसदी से घटाकर 1.4 फीसदी कर दिया है. सितंबर के अंत में फेडरल रिजर्व की भी बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा. ऐसे में डेट म्यूचुअल फंड के निवेशकों को क्या करना चाहिए? आइए एक्सपर्ट की बात समझते हैं.

बाजार इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज (Feroze Azeez, Deputy CEO, Anand Rathi Wealth)ने कहा कि  इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बीच भारत में 10 साल की बॉन्ड यील्ड इस सप्ताह 7.16 फीसदी पर बंद हुई. डेट म्यूचुअल फंड पर इसके असर को लेकर फिरोज अजीज ने कहा कि  इंट्रेस्ट रेट में संभावित बढ़ोतरी को लेकर बाजार तैयार है. यही वजह है कि बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है. भारतीय बॉन्ड बाजार पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं दिख रहा है. बाजार का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है. ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है. महंगाई में लगातार कमी आ रही है.

डेट फंड के इन्वेस्टर्स को खबराने की जरूरत नहीं

जीएसटी कलेक्शन में 33 फीसदी का उछाल आया है. कॉर्पोरेट के रिजल्ट्स अच्छे आए हैं. लार्जकैप का ग्रोथ 19 फीसदी का है, जबकि मिडकैप का ग्रोथ 15 फीसदी के करीब है. अच्छे रिजल्ट के कारण अर्निंग पर शेयर में भी 15 फीसदी तेजी का अनुमान है. पुराना अनुमान 12 फीसदी का ही था. एक्सपर्ट ने कहा कि इतने सकारात्मक संकेतों के बीच इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर नरमी दिख सकती है. डेट फंड इन्वेस्टर्स को फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 

इंट्रेस्ट रेट बढ़ने पर डेट फंड के NAV की वैल्यु घट जाती है

जैसा कि हम जानते हैं, इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी होने बॉन्ड की कीमत घट जाती है जिसके कारण डेट फंड का NAV यानी नेट असेट वैल्यु भी घट जाती है. इसका नुकसान निवेशकों को होता है. अभी इंट्रेस्ट रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट फिरोज अजीज का कहना है कि इस रिस्क को घटाने के लिए रोल डाउन स्ट्रैटिजी का इस्तेमाल करें. इस स्ट्रैटिजी के तहत मैच्योरिटी तक अपने फंड के साथ टिके रहें. इससे निवेशकों को घाटा नहीं होगा.

इन तीन फंड में निवेश की सलाह

वर्तमान में बॉन्ड यील्ड फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा अट्रैक्टिव है. ऐसे में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह होगी. एक्सपर्ट ने IDFC Gilt 2027 Index Fund-Reg(G), Aditya Birla SL Nifty SDL Apr 2027 Index Fund और Kotak Nifty SDL Apr 2027 Fund को डेट निवेशकों के लिए चुना है. उनका कहना है कि अभी इन तीनों फंड के लिए यील्ड 6.64 फीसदी, 6.68 फीसदी और 6.94 फीसदी है.