अमीर बनने की राह है आसान, बचत के ये तरीके करेंगे आपकी मदद
छोटी शुरुआत से भी बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है. कई दफा हमारे पास पैसे होते हैं, लेकिन हम तय नहीं कर पाते कि पैसे कहां निवेश किए जाएं.
खर्च की कोई सीमा नहीं है. लेकिन, एक बार आप बचत करना सीख जाएं तो लाइफ की कई परेशानियों से बचा जा सकता है. जरूरी नहीं है कि आपकी सैलरी ज्यादा हो तभी आप बचत के बारे में सोचें. छोटी शुरुआत से भी बड़ी पूंजी जुटाई जा सकती है. कई दफा हमारे पास पैसे होते हैं, लेकिन हम तय नहीं कर पाते कि पैसे कहां निवेश किए जाएं. हम आपको बता रहे हैं, निवेश के छोटे और आसान तरीके, जिनके जरिए आप बचत तो करेंगे ही, अमीर भी होंगे.
इतनी सी बचत और जुटा सकेंगे खूब पैसा
अगर आप हर महीने 3200 रुपए की बचत करते हैं और इस राशि पर आपको 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 30 सालों के बाद आपके पास लगभग 72 लाख 94 हजार रुपए हो जाएंगे.
इन चीजों को समझने के बाद करें निवेश
निवेश का विकल्प जरूरत के मुताबिक चुनें. मसलन, मासिक आवश्यकताएं, आप की उम्र, सैलरी, रिक्स प्रोफाइल और इन्वेस्टमेंट के प्लान. सबसे जरूरी कितने रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. ये समझने के बाद तय करें कि शॉर्ट टर्म या लांग टर्म में निवेश करना है.
बचत के लिए अलग सेविंग अकाउंट
बचत की राशि को सैलरी अकाउंट में रखने के बजाय दूसरे सेविंग अकाउंट में रखें. उस पैसे को अलग-अलग जगह निवेश करें. पोस्ट आफिस और बैंकों की विभिन्न सेविंग स्कीम इसका सबसे आसान और सेफ विकल्प है. इसके साथ ही शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, इंश्योरेंस और एलआईसी अच्छे रिटर्न देने वाले विकल्प हैं.
पीपीएफ
आप वेतनभोगी हों या बिजनेसमैन. अपनी बचत का करीब 25% लॉग टर्म में निवेश करें. दीर्घकालीन निवेश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, प्रोविडेंट फंड और लाइफ इंश्योरेंस अच्छा है. पीपीएफ और पीएफ योजनाओं में मौजूदा समय में 8% वार्षिक रिटर्न मिल रहा है.
एलआईसी
एलआईसी में कई स्कीम हैं. इनमें बीमारी, एक्सीडेंट, लोन सुविधा कवर होने के साथ-साथ परिपक्वता में मोटी राशि मिल जाती है. एलआईसी में 5 से 7% रिटर्न मिलता है. इससे आप खुद और फैमिली सुरक्षित रहती है. परिवार पर दबाव नहीं पड़ता. बच्चों की पढ़ाई, बीमारी, विवाह जैसे काम होने पर धनराशि मिलती रहती है.
शेयर मार्केट
ये सेक्टर निवेश के लिए हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाला है. हालांकि, शेयर बाजार में कई कंपनियां ऐसी हैं, जो निवेश के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं. जैसे बैंकिंग सेक्टर, पावर सेक्टर, आईटी सेक्टर, ऑटो सेक्टर आदि. बैंकिंग में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई आदि अच्छे शेयरों में गिने जाते हैं. पावर सेक्टर में एनटीपीसी, आईटी में इनफोसिस, विप्रो, टीसीएस, मेटल में हिंडालको, टाटा स्टील, टिस्को, ऑटो सेक्टर में मारुति, टैक्सटाइल में रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि बेहतर विकल्प माने जाते हैं.
गोल्ड में निवेश
गोल्ड, सिल्वर आदि निवेश के हिसाब से बेहतर साबित होते आए हैं. हालांकि, कुछ समय से इसमें अच्छा रिर्टन नहीं मिल रहा. लेकिन, बाजार विशेषज्ञ लॉग टर्म के हिसाब से इसे अच्छा ऑप्शन मानते हैं. इसमें अपनी बचत का 15 से 25% ही निवेश करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
म्यूचुअल फंड
ये सिस्टमैटिकल इनवेस्टमेंट प्लान है. इसमें इनवेस्टर पैसा डायरेक्ट न लगा कर फंड मैनेजर के माध्यम से लगाता है. इसमें आप हर महीने अपनी सेविंग के हिसाब से धन लगा सकते हैं. हर साल 12 से 15% तक रिटर्न मिल जाता है. इसमें भी थोड़ा रिस्क है, क्योंकि यह भी मार्केट पर निर्भर होता है.
रेकरिंग और फिक्स डिपॉजिट
आरडी अकाउंट में भी निवेश किया जा सकता है. आरडी में भी अच्छा रिटर्न मिलता है. इसके अलावा फिक्स डिपॉजिट का भी विकल्प बेहतर है. लेकिन, सारा पैसा फिक्स डिपॉजिट में न लगाएं. क्योंकि अचानक जरूरत पड़ने पर यदि आप एफडी तोड़ते हैं, तो आपको कम ब्याज मिलता है. साथ ही कभी-कभी बैंक पैनल्टी भी लगा देते हैं.
प्रॉपर्टी में निवेश
रियल एस्टेट अच्छा विकल्प है, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले वर्तमान हालात देख लेने चाहिए. कोशिश करें की बहुत महंगी प्रॉपर्टी न हो. क्योंकि कभी-कभी बाजार में गिरावट से ज्यादा लॉस होने की संभावना रहती है. इसके अलावा अगर आपने इक्विटी में रुपए लगा रखे हैं और 2-3 साल में वह अच्छा रिटर्न देते हैं, तो उन रुपयों को रियल एस्टेट में शिफ्ट कर देना भी समझदारी वाला निर्णय हो सकता है.