Car Loan लेकर कार की खरीदारी करने को लोग सबसे ज्‍यादा तरजीह देते हैं. आम तौर पर कार लोन की अवधि 3 से 5 साल की होती है लेकिन कुछ बैंक 7 साल के लिए भी कार लोन उपलब्‍ध कराते हैं. कार लोन की अवधि जितनी अधिक होती है EMI की रकम भी उतनी ही कम होती है. इस कारण कार खरीदना आसान हो जाता है लेकिन आपको ब्‍याज के तौर पर ज्‍यादा पैसे देने होते हैं. इसलिए, कार लोन लेने से पहले कुछ बातों पर गौर फरमाना जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार लोन लेने से पहले इन बातों को न करें

इंट्रेस्‍ट रेट : कार लोन में बैंक द्वारा चार्ज किया जाना वाला इंट्रेस्‍ट रेट सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण होता है. विभिन्‍न बैकों के इंट्रेस्‍ट रेट अलग-अलग होते हैं.

प्रोसेसिंग फीस : यह कार लोन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक द्वारा वसूला जाता है. आम तौर पर यह आपके कार लोन का एक खास प्रतिशत होता है. कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते हैं.

लोन की अवधि : आप कितना कार लोन लेते हैं और प्रत्‍येक महीने कितनी EMI का भुगतान कर सकते हैं इसका आकलन कर लीजिए. इसी के अनुरूप अपने कार लोन की अवधि तय कीजिए.

प्री-क्‍लोजर चार्ज : अगर आपके पास कार लोन चुकाने के दौरान कहीं से ज्‍यादा पैसे आ गए और आप समय से पहले अपना कार लोन चुका देना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप उस बैंक के प्री-क्‍लोजर चार्ज के बारे में पहले ही जानकारी ले लें जिससे लोन लेने की सोच रहे हैं. कुछ बैंक प्री-क्‍लोजर चार्ज भी वसूलते हैं.

गारंटर की जरूरत : कार लोन सिक्‍योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद कुछ बैंक गारंटर मांगते हैं. हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है.

5 साल की अवधि के लिए ये हैं 1 लाख रुपये के लिए विभिन्‍न बैंकों के कार लोन के इंट्रेस्‍ट रेट

बैंक ब्‍याज दर (% में) EMI (रुपये में)  प्रोसेसिंग फीस (बिना टैक्‍स)
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 8.75-9.25  2064-2088  लोन राशि का 0.5% (न्‍यूनतम 500 और अधिकतम 7,000 रुपये + टैक्‍स)
 कॉरपोरेशन बैंक 8.85-10.00  2069-2125  कुछ नहीं 
 पंजाब एंड सिंध बैंक 8.90-9.06 2071-2078  कुछ नहीं 
 बैंक ऑफ बड़ौदा 8.90-10.65  2071-2157  कुछ नहीं 
 यूको बैंक 8.95-9.05  2073-2078  कुछ नहीं 
 करूर वैश्‍य बैंक 9.00  2076  10 लाख तक के लोन पर 2000+सर्विस टैक्‍स, 10 लाख से ऊपर के लोन पर 4000 रुपये+सर्विस टैक्‍स 
 IDBI Bank 9-9.60  2076-2105  1,000 रुपये+सर्विस टैक्‍स 
 केनरा बैंक 9-9.65  2076-2108   लोन राशि का 0.25 फीसदी
 यस बैंक 9.01  2076   5000-10,000 रुपये
 इलाहाबाद बैंक 9.05-10.05  8078-2127   लोन राशि का 0.50 फीसदी, अधिकतम 8,696 रुपये
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया  9.10-9.15 2081-2083   कुछ नहीं