विदेश में पढ़ रहे 'देसी' छात्रों के लिए स्पेशल हेल्थ इंश्योरेंस, HDFC Life International देगी 30 लाख US डॉलर तक का कवरेज
पेशकश कंपनी की गिफ्ट सिटी IFSC स्थित इकाई - एचडीएफसी लाइफ इंटरनेशनल द्वारा की जा रही है. बीमाकर्ता ने कहा कि यह योजना 30 लाख अमेरिकी डॉलर तक का कवरेज देती है.
इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life ने मंगलवार को विदेश में पढ़ाई कर रहे ‘देसी’ छात्रों के लिए एक नई नकदीरहित (कैशलेस) स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान अमेरिकी डॉलर में करना होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैश्विक छात्र स्वास्थ्य सेवा योजना 12-40 आयु वर्ग के उन छात्रों के लिए है, जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या इसकी तैयारी कर रहे हैं. यह पेशकश कंपनी की गिफ्ट सिटी IFSC स्थित इकाई - एचडीएफसी लाइफ इंटरनेशनल द्वारा की जा रही है. बीमाकर्ता ने कहा कि यह योजना 30 लाख अमेरिकी डॉलर तक का कवरेज देती है.
ये प्लान चार विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 3 मिलियन यूएस डॉलर का कवरेज, कवरेज टर्म में तीन महीने से एक साल की फ्लेक्सिबिलिटी भी मिल रही है. इसके तहत उन्हें देश के बाहर बेहतरीन विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधा और सेवाएं मिल सकती हैं. इसमें बढ़िया अस्पतालों, क्लिनिक, डॉक्टर और प्रोफेशनल्स का नेटवर्क मिलेगा. इसमें डिफॉल्ट डेंटल कवरेज, घर पर डॉक्टर की विजिट, अल्टरनेट मेडिसिन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.