HDFC बैंक लाया Pixel क्रेडिट कार्ड, 5% Cashback, ₹500 एनुअल फी के साथ मिलेंगी ये खूबियां
HDFC Pixel Play Credit Card: HDFC के इस कार्ड पर ग्राहकों को कई बेनिफिट्स मिलेंगे. कैशबैक, रिवार्ड से लेकर बिलिंग साइकिल की डेट सेट करने तक. आप इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन तक को सेलेक्ट कर सकते हैं.
HDFC Pixel Play Credit Card: HDFC बैंक ने एक नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड 'Pixel Play' लॉन्च कर दिया है. इस Pixel कार्ड में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे. कस्टमर्स अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से इस कार्ड के बेनिफिट्स उठा सकते हैं. बिलिंग साइकिल की डेट सेट करने से लेकर आप इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन तक को सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं अपनी पसंदीदा दुकान पर जाकर पेमेंट करके कैशबैक भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कार्ड से जुड़ी खासियत.
कैसे इस्तेमाल करें Pixel Play कार्ड
इस कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपको PayZapp ऐप इंस्टॉल करना होगा. ऐप ओपन कर Apply Now for PIXEL Play के ऑप्शन पर क्लिक करें. रजिस्टर करने पर यूजर को डिजिटल क्रेडिट कार्ज मिल जाएगा. इस ऐप में ही आप रिवार्ड्स देख सकते हैं, EMI डैशबोर्ड मिलेगा, स्टेटमेंट्स निकाल सकते हैं, रीपेमेंट्स से लेकर कई सर्विसेस के एक्सेस मिल जाएंगे. ऐप के जरिए आप कार्ड ब्लॉक करने से लेकर चालू भी कर सकते हैं.
क्या-क्या मिलेंगे Rewards
किसी भी 2 पैक को खरीदने पर मिलेगा 5% कैशबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- Dining और Entertainment कैटेगिरी– BookMyShow और Zomato
- Travel कैटेगिरी – MakeMyTrip और Uber
- Grocery कैटेगिरी – Blinkit और Reliance Smart Bazaar
- Electronics कैटेगिरी – Croma और Reliance Digital
- Fashion कैटेगिरी – Nykaa और Myntra
किसी भी एक E-Commerce मर्चेंट पर पाएं 5% कैशबैक
- Amazon और Flipkart और PayZapp
बाकी किसी चीज पर भी स्पेंड करने पर मिलेगा 1% कैशबैक
खो जानें पर आप नहीं होंगे जिम्मेदार
अगर आपका Pixel Play क्रेडिट कार्ड कहीं गुम हो जाता है और कोई आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो आप चिंता न करें. जितनी जल्दी हो सके आप बैंक के कॉल सेंटर पर फोन करके कार्ड को गुम होने की जानकारी दें सकते हैं. इसके बाद अगर कोई कार्ड का मिसयूज करता है तो उसके लिए आप जिम्मेदार नहीं होंगे.
कैबबैक प्वाइंट्स को कैसे करें Redeem
Cashback Points को रिडीम करने के लिए आपको PayZapp ऐप पर जाना होगा. वहां आपको 'Rewards' सेक्शन नजर आएगा, जहां से कैशबैक मैनेज हो जाएंगे. ये कैशबैक आपको 'Pixe; CashPoints' के रूप में मिलेंगे. जब आपके 1000 कैश प्वाइंट्स हो जाएंगे तो आप इन्हें ऐप वॉलेट में यूज कर सकते हैं. साथ ही आप यहां से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अपना पसंदीदा ब्रांड वाउचर खरीद सकते हैं.
कार्ड के लिए कौन-कौन है Eligible?
Salaried वालों की अगर 21 से 60 साल के बीच उम्र है और ग्रॉस मंथली इनकम 25,000 है तो वो इस कार्ड को खरीद सकते हैं. वहीं Self Employed, जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच है और ITR ₹6.0 लाख सालाना है तो वो इस कार्ड का फायदा उठा सकते हैं.
06:31 PM IST