म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए 5000 रुपये निवेश करना चाहते हैं, जानिए क्या हैं बेस्ट ऑप्शन
शेयर बाजार में निवेश करना हर किसी के बस का नहीं है. शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए काफी अध्ययन, रिसर्च और थोड़ी सी किस्मत भी जरूरी है.
शेयर बाजार में निवेश करना हर किसी के बस का नहीं है. शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए काफी अध्ययन, रिसर्च और थोड़ी सी किस्मत भी जरूरी है. हालांकि इसका ये मतलब भी नहीं कि आप अपनी मेहनत की कमाई बाजार में निवेश नहीं कर सकते हैं. आप बाजार के उतार-चढ़ाव और तकनीकी उलझनों की चिंता किए बिना बाजार में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सही म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करना होगा, जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप हो.
जी बिजनेस के सवालों के जवाब में फिनोलॉजी वेंचर्स ने बताया, 'म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है. हालांकि ये बहुत छोटा एमाउंट है, लेकिन अगर इसे स्मार्ट तरीके से निवेश किया जाए तो 5 से 10 साल की अवधि में अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है.'
इक्विटी से बेहतर रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड को हमेशा से एक बेहतर विकल्प माना जाता है. बाजार में कई तरह के म्यूचुअल फंड हैं. ये मार्केट कैप, सेक्टर, ईएलएसएस, ग्लोबल फंड, हाईब्रिड फंड के आधार पर कई तरह के होते हैं. निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार इनमें से किसी एक को चुन सकता है.
5000 रुपये निवेश करने का स्मार्ट तरीका
रिटर्न की तुलना करें तो फोकस्ड म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन डाइवर्सिफाइड फंड के मुकाबले बेहतर रहता है. इसलिए मैक्सिमम रिटर्न पाने के लिए निवेशक को फोकस्ड मल्टी कैप फंड में निवेश करना चाहिए. मल्टी कैप फंड में निवेश की सलाह देते हुए फिनोलॉजी वेंचर्स ने कहा, 'हमारे शोध के अनुसार आमतौर पर निवेशक 5000 रुपये स्मॉल कैप फंड में निवेश करते हैं, लेकिन अगर वह मल्टी कैप फंड में निवेश करे तो मैक्सिमम रिटर्न पा सकता है.'
जी बिजनेस लाइव TV देखें :
फिनोलॉजी वेंचर्स ने बताया, 'पिछले 10 वर्षों में स्मॉल कैप फंड मल्टी कैप फंड के मुकाबले अधिक उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं और इसलिए औसतन उन्होंने कम रिटर्न दिया.' ऑप्टिमा मनी मैनेजर के एमडी पंकज मठपाल ने बताया कि निवेशक पांच हजार रुपये दो फंड में निवेश कर सकता है. पहला लार्ज कैप और दूसरा मिड कैप. लार्ज कैप में निवेश से स्थिरता मिलेगी, जबकि मिड कैप फंड से बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद की जा सकती है.