Mera Bill Mera Adhikar scheme: आम लोगों को जल्द ही एक मोबाइल ऐप पर जीएसटी चालान (GST invoice) अपलोड करने के लिए इनाम मिल सकता है. सरकार बहुप्रतीक्षित ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar)  योजना जल्द शुरू करने जा रही है. 

10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक नकद इनाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले से परिचित दो अधिकारियों ने बताया कि चालान प्रोत्साहन योजना (Invoice Incentivisation Scheme) के तहत खुदरा या थोक विक्रेता से मिले बिल (Invoice) ऐप पर ‘अपलोड’ करने वाले लोगों को मासिक/त्रैमासिक 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar) ऐप IOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन (GSTIN), इनवॉइस नंबर (Invoice Number), भुगतान की गई राशि और टैक्स राशि की जानकारी होनी चाहिए.

एक महीने में अधिकतम 25 बिल कर सकते हैं अपलोड

एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए. उन्होंने बताया कि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: अब बढ़ेगी किसानों की आय, सरकार इस काम के लिए दे रही ₹2.50 लाख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें