GST Return: जीएसटी नेटवर्क ने टैक्सपेयर्स को रिटर्न जमा करने और चालान अपलोड करने की समय रहते योजना बनाने को कहा है और अंतिम समय की भीड़ से बचने की सलाह दी है. जीएसटी नेटवर्क (GST Network) ने कहा कि 20 अप्रैल को 20.05 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न जमा किए गए थे. यह मार्च बिक्री के लिए टैक्स रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी बड़ी संख्या में रिटर्न जमा करने से जीएसटी प्रणाली पर टैक्सपेयर्स को इंतजार करना पड़ा और कुछ को असुविधा हुई. इसके अलावा 20 अप्रैल को दाखिल किए गए रिटर्न में लगभग 45% या तो शून्य रिटर्न वाले थे या ऐसे रिटर्न थे, जहां कोई टैक्स नकद में नहीं दिया गया.

ऐसे में जीएसटी प्रणाली (GST System) ने एडवाइजरी परामर्श जारी करते हुए कहा कि टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे रिटर्न जमा करने के अनुशासित योजना बनाए और पिछली अवधि के चालान को एक बार में रिपोर्ट करने से बचें, क्योंकि इससे जीएसटी सिस्टम पर वेटिंग पीरियड बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे

1.39 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़ी टेक्नोलॉजी का मैनेजमेंट करता है. वर्तमान में, जीएसटी (GST) के तहत 1.39 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हैं. जीएसटीएन (GSTN) ने कहा कि उसने समय के साथ अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया है. 

हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ टैक्सपेयर्स को 20 अप्रैल, 2023 को मार्च के लिए जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) दाखिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. उसने कहा कि इसका बड़ा कारण बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स का अंतिम दिन दोपहर में जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) रिटर्न दाखिल करने का प्रयास करना था.

ये भी पढ़ें- KCC: गाय-भैंस पालने वालों को अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका

जीरो रिटर्न वाले टैक्सपेयर्स पहले फाइल करें रिटर्न

जीएसटीएन (GSTN) ने आगे कहा कि 'जीरो' रिटर्न वाले टैक्सपेयर्स इसे पहले दाखिल कर सकते हैं और उन्हें जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) दाखिल करने के लिए आखिरी दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! सरकार ने एक बार फिर से शुरू की ये योजना, सस्ती दर पर मिलेंगे बीज, जानिए सबकुछ

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें