ICICI Lombard को मिला दूसरी बार भारी-भरकम GST Notice, कम टैक्स भरने को लेकर मांगे गए ₹5.66 करोड़
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे भोपाल सीजीएसटी (Central CGST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क संयुक्त आयुक्त से 5,66,02,264 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है.
जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) को कथित रूप से माल एवं सेवा कर (GST) का कम भुगतान करने के लिए 5.66 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे भोपाल सीजीएसटी (Central CGST) और केंद्रीय उत्पाद शुल्क संयुक्त आयुक्त से 5,66,02,264 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है. साथ ही 56,60,226 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जीएसटी और जुर्माने को मिलाकर कुल मांग 6.22 करोड़ रुपये का है.
इसके अलावा, जीएसटी कानून की धारा 50 के तहत ब्याज भी लगाया गया है. कंपनी ने कहा, ‘‘वह उक्त आदेश के खिलाफ अपील करेगी.’’ आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि कंपनी के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की गणना और दाखिल रिटर्न के बीच अंतर के कारण कथित जीएसटी की मांग की गयी है.
पहले भी मिल चुका है डिमांड नोटिस
इसके पहले भी इस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को सितंबर में डिमांड नोटिस मिल चुका है. जीएसटी की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में टैक्स का भुगतान नहीं करने पर ICICI Lombard General Insurance को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया था. यह को-इंश्योरेंस लेनदेन के मामले में फॉलोअर के तौर पर लिए गए को-इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी का भुगतान न करने और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर लिए गए रीइंश्योरेंस कमीशन पर जीएसटी का भुगतान न करने से जुड़ा हुआ है.
04:08 PM IST