GST Council Meeting: इस शनिवार को गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स काउंसिंल (Goods & Services Tax Council) की 52वीं बैठक हो रही है. चर्चाएं लगातार जारी हैं कि इस बार की बैठक में जीएसटी दरों में क्या बदलाव आ सकते हैं. अब जानकारी आ रही है कि लिकर कंपनियों के लिए इस बार की जीएसटी परिषद की बैठक से अच्छी खबर आ सकती है. हो सकता है कि परिषद Molasses पर जीएसटी रेट 28 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर सकता है. काउंसिल Extra Neutral Alcohol पर लगने वाले टैक्स पर सफाई भी दे सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोलासेस एक तरह से गुड़ का शीरा या गन्ने या चुकंदर का रस निकालते वक्त मोटे द्रव के रूप में मिलता है. इसे फर्मेन्ट करके फिर इससे लिकर बनाई जाती है. रम खासतौर पर मोलसेस से बनाया जाने वाला एक लिकर है.

GST Rates पर रिवीजन का इंतजार

इस बार की काउंसिल मीटिंग में EV Battery, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स पर जीएसटी दरों को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. फिटमेंट कमिटी की सिफारिशें सामने आई हैं, जिससे ये निकलकर सामने आ रहा है कि मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा. फिटमेंट कमिटी ने ऐसा प्रावधान करने की सिफारिश की है कि अगर आप प्री-पैकेज्ड मिलेट्स बेच रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, वहीं अगर इन अनाजों का आटा भेज रहे हैं तो इसके लिए 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.

फिटमेंट कमिटी ने ईवी बैटरी पर जीएसटी कटौती की मांग नहीं मानी है. इंड्रस्ट्री की ओर से ईवी बैटरी पर 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट जीएसटी की सिफारिश भी थी. कमिटी की दलील थी कि ईवी बैटरी का इस्तेमाल बस गाड़ियों में नहीं होता, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक में भी होता है, ऐसे में इस सिफारिश को नहीं माना जा सकता है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें