GST काउंसिल की बैठक खत्म, GoM की रिपोर्ट पर नहीं हो पाया विचार, गलतियों को अपराध की श्रेणी से किया गया बाहर
GST council 48th meeting Decisions: वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी एक्ट में डिक्रिमिनलाइज पर फैसला लिया गया. यानी गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है. वहीं, गुटखा, पान-मसाला पर GoM की रिपोर्ट पर विचार नहीं हो पाया.
GoM की रिपोर्ट पर नहीं हो पाया विचार. (Photo- PIB)
GoM की रिपोर्ट पर नहीं हो पाया विचार. (Photo- PIB)
GST council 48th meeting Decisions: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक खत्म हो गई. जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी एक्ट में डिक्रिमिनलाइज पर फैसला लिया गया. यानी गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है. वहीं, गुटखा, पान-मसाला पर GoM की रिपोर्ट पर विचार नहीं हो पाया.
GoM की रिपोर्ट पर विचार नहीं हो पाया
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा, GST काउंसिल की 48वीं बैठक में 15 एजेंडे थे. इसमें से सिर्फ 8 एजेंडे पर विचार हुआ. पान मसाला, गुटखा पर जीओएम पर चर्चा नहीं. बैठक में टैक्स की दरों, कानून बदलने पर बात हुई.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी सूचना, आपका भी है अकाउंट तो आज ही पैसों का कर लें इंतजाम
दालों की भूसी पर GST घटाकर शून्य
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
GST काउंसिल की बैठक के बाद रेवेन्यू सेक्रेटरी ने कहा, दालों की भूसी पर कर की दर 5% से घटाकर शून्य कर दी गई है. GST काउंसिल कुछ अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर सहमत हुई है. नकली चालान-प्रक्रिया को छोड़कर प्रोसिक्यूशन शुरू करने की सीमा को 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दिया गया है.
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, GST ट्रिब्यूनल के गठन पर GoM का फैसला नहीं हो सका. वित्त मंत्री का कहना है कि जीएसटी काउंसिल समय की कमी के कारण तंबाकू और गुटखा पर टैक्सेशन पर चर्चा नहीं कर सकी. बैठक में रिफाइनरियों के लिए पेट्रोल के साथ इथेनॉल मिश्रण की अनुमति 5% की रियायती दर पर दी है.
ये भी पढ़ें- 12वीं पास इस शख्स ने 60 दिन का कोर्स कर कमा लिए ₹80 लाख, दिनोंदिन बढ़ रही कमाई, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST