GST Collection in October: अक्टूबर में सरकार माल व सेवा कर से सरकार बढ़िया टैक्स कलेक्शन हुआ है. अक्टूबर में जीएसटी संग्रह में 13 प्रतिशत का उछाल आया है. ये 1.62 लाख करोड़ से बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर हो गया है. बुधवार को वित्त मंत्रालय की ओर से ये आंकड़ा जारी किया गया है. एक साल पहले अक्टूबर, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था. मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर, 2023 के लिए जीएसटी राजस्व अप्रैल, 2023 के बाद दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था.’’

दूसरा रिकॉर्ड कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव सीजन के पहले सरकार के लिए ये इसलिए भी अच्छी खबर है कि क्योंकि ये अबतक दूसरा सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कलेक्शन है. इसके पहले अप्रैल, 2023 में सरकार को सबसे ज्यादा 1.72 लाख करोड़ का कलेक्शन का फायदा हुआ था. अक्टूबर में ईयर-ऑन-ईयर 13 फीसदी का उछाल है. सेवा आयात को मिलाकर घरेलू लेन-देन के रेवेन्यू में भी 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. FY2023-24 में एवरेज ग्रॉस मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ पर है, जोकि ईयर-ऑन-ईयर 11 फीसदी का उछाल है.

अक्टूबर, 2023 के महीने में सरकार का कुल जीएसटी राजस्व ₹ 1,72,003 करोड़ है, जिसमें से ₹ ​​30,062 करोड़ सीजीएसटी है, ₹ 38,171 करोड़ एसजीएसटी है, ₹ 91,315 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र ₹ 42,127 करोड़ सहित) आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 1,294 करोड़ रुपये सहित) सेस है. सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 42,873 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 36,614 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है. नियमित सेटलमेंट के बाद अक्टूबर, 2023 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए ₹72,934 करोड़ और एसजीएसटी के लिए ₹74,785 करोड़ है.