GST Collection बना रहा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरी बार इतना ऊपर पहुंचा कलेक्शन
GST Collection: पिछले फाइनेंशियल ईयर के आखिरी महीने में सरकार को जीएसटी रेवेन्यू से कुल 1,60,122 करोड़ की कमाई हुई है. अप्रैल- 2022 के बाद यह जीएसटी कलेक्शन दूसरा सबसे ज्यादा संग्रह है.
GST Collection ने फिर से बनाया रिकॉर्ड. (Image: Reuters)
GST Collection ने फिर से बनाया रिकॉर्ड. (Image: Reuters)
GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स पर कलेक्शन के लिहाज से सरकार के लिए मार्च 2023 बहुत अच्छा रहा है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के आखिरी महीने में सरकार को जीएसटी रेवेन्यू से कुल 1,60,122 करोड़ की कमाई हुई है. अप्रैल- 2022 के बाद यह जीएसटी कलेक्शन दूसरा सबसे ज्यादा संग्रह है. यानी कि जीएसटी के लागू होने के बाद यह दूसरी बार है कि जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ के पार पहुंचा है. वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि "मार्च 2023 के लिए ग्रोस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,60,122 करोड़ है, जिसमें सेंट्रल जीएसटी 29,546 करोड़ है. स्टेट जीएसटी 37,314 करोड़ है. इंटीग्रेटेड जीएसटी 82,907 है (जिसमें आयातित माल संग्रह 42,503 करोड़ है) और सेस 10,355 करोड़ है."
जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े (GST Collection for March, 2023)
इसके अलावा, लगातार 12 महीनों से मंथली जीएसटी रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ के ऊपर चल रहा है. ईयर-ऑन-ईयर देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार जीएसटी रेवेन्यू में 13% का ग्रोथ दिखा है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल ग्रोस कलेक्शन ₹18.10 लाख करोड़ पर है. वहीं, पूरे साल का एवरेज ग्रोस मंथली कलेक्शन ₹1.51 लाख करोड़ है. 2022-23 में ग्रोस रेवेन्यू उसके पिछले साल के मुकाबले 22% ज्यादा रहा. इस वित्त वर्ष में यह लगातार चौथी बार है कि ग्रोस जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार पहुंचा है. वहीं जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरी बार है. साथ ही इस महीने में IGST कलेक्शन भी सबसे ज्यादा रहा है.
फरवरी में कितना रहा था जीएसटी संग्रह
इसके पहले फरवरी में घरेलू आर्थिक गतिविधियों और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के बल पर जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया था. हालांकि, जनवरी की तुलना में फरवरी में जीएसटी राजस्व में गिरावट आई थी. जनवरी, 2023 में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था. अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन अभी तक का लाइफटाइम हाई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST