जून महीने में GST Collection 1.61 लाख करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर 12% का उछाल
GST collection जून महीने में 1.61 लाख करोड़ रुपए रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपए रहा. आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को छह साल भी पूरे हुए.
जून महीने के लिए जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है. बीते महीने सरकार के खजाने में कुल 1 लाख 61 हजार 497 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. यह चौथी दफा है जब जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए के पार रहा. 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा 16 महीने टैक्स कलेक्शन हुआ है और 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा 5 महीने टैक्स कलेक्शन हुआ है.
कहां से कितना आया GST
जून महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 161497 करोड़ रुपए रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी 31013 करोड़ रुपए और स्टेट जीएसटी 38292 करोड़ रुपए रहा. IGST 80292 करोड़ रुपए रहा. इसमें 39035 करोड़ रुपए इंपोर्ट से आए और 11900 करोड़ सेस से आए.
Q1 में कैसे रहा GST Collection
जून 2022 में सरकार के खजाने में जीएसटी से कुल 144616 करोड़ रुपए आए थे. मई 2023 में सरकारी खजाने में 157090 करोड़ रुपए आए थे. FY2024 के पहले महीने यानी अप्रैल में रिकॉर्ड 187035 करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में आए थे.
Q1 का औसत कलेक्शन 1.69 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपए रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का औसत कलेक्शन बढ़कर 1.51 लाख करोड़ रुपए हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का औसत कलेक्शन रिकॉर्ड 1.69 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
GST को 6 साल पूरे
आज GST को लागू किए हुए भी 6 साल पूरे हो गए हैं. आज से ठीक छह साल पहले 1 जुलाई 2017 को जीएसटी को लागू किया गया था. जीएसटी में 17 प्रकार के अप्रत्यक्ष कर और 13 प्रकार के सेस को शामिल किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें