सेल्स टारगेट पाने को डीलर्स के जरिए बांटे गए Gold Coins पर किया जा सकता है ITC क्लेम? GST AAR ने सुनाया ये फैसला
ITC Claim: AAR की कर्नाटक-पीठ ने अपने आदेश में कहा कि प्रोत्साहन योजना के तहत डीलर को व्हाइट गुड्स या सोने के सिक्के (Gold Coins) खरीदने के लिए किए गए भुगतान पर आईटीसी का लाभ उठाया जा सकता है.
ITC Claim: बिजनेस पहले से तय सेल्स टारगेट को हासिल करने के लिए अगर डीलरों के जरिए सोने के सिक्के (Gold Coins) और व्हाइट गुड्स (White Goods) का प्रोत्साहन योजना के तहत बांटा करते हैं, तो उन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया जा सकता है. जीएसटी ऑथोरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग (AAR) ने यह फैसला सुनाया.
एएआर की कर्नाटक-पीठ ने अपने आदेश में कहा कि प्रोत्साहन योजना (Incentives Schemes) के तहत डीलर को व्हाइट गुड्स या सोने के सिक्के (Gold Coins) खरीदने के लिए किए गए भुगतान पर आईटीसी (ITC) का लाभ उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मछलियां कराएंगी तगड़ी कमाई, सब्सिडी लेकर शुरू करें मछली पालन
ओरिएंट सीमेंट ने उठाया था सवाल
ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orion Cement Ltd) ने एएआर (AAR) से संपर्क कर इस बारे में पूछा था कि क्या निर्धारित सेल्स टारगेट हासिल करने के लिए उसके डीलरों द्वारा सोने के सिक्कों (Gold Coins) और व्हाइट गुड्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर आईटीसी का दावा किया जा सकता है.
एएआर ने कहा कि उपहार वह चीज है, जो बिना किसी शर्त के दिया जाता है और इसलिए इसे ‘उपहार’ (Gift) के दायरे में नहीं रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: इस युवा किसान ने किया कमाल, 70 हजार को बना दिया ₹20 लाख, जानिए सफलता की कहानी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें