इस बड़ी FMCG कंपनी को मिले पांच-पांच GST नोटिस, 447.5 करोड़ की मांग; शेयर लुढ़के
HUL को पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जीएसटी क्रेडिट की अस्वीकृति, प्रवासियों को दिए जाने वाले भत्ते सहित वेतन आदि जैसे मुद्दों पर विभिन्न राज्यों के जीएसटी अधिकारियों से पांच नोटिस मिले हैं.
रोजमर्रा के उत्पाद (FMCG) बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को पांच राज्यों के अधिकारियों से कुल 447.5 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग और जुर्माना नोटिस मिले हैं. HUL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इन आदेशों के खिलाफ अपील की जा सकती है और कंपनी इसका आकलन करेगी. इस बीच कंपनी को नोटिस मिलने के बीच बाजार बंद होने के बाद शेयरों में गिरावट दर्ज हुई और स्टॉक लाल निशान में बंद हुआ. HUL Share आज मंगलवार को क्लोजिंग में 1.50% की गिरावट के साथ 2,614.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
कंपनी को पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जीएसटी क्रेडिट की अस्वीकृति, प्रवासियों को दिए जाने वाले भत्ते सहित वेतन आदि जैसे मुद्दों पर विभिन्न राज्यों के जीएसटी अधिकारियों से पांच नोटिस मिले. HUL के अनुसार, इन जीएसटी मांगों और जुर्माना आदेश का कंपनी की ‘‘ वित्तीय स्थिति, संचालन या कंपनी की अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’
कई बड़ी कंपनियों को मिला जीएसटी नोटिस
पिछले दिनों जीएसटी इंटेलीजेंस ने कई सेक्टरों की बड़ी कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजा है. अभी ताजा मामला LIC और आयशर मोटर्स का है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और कमर्शियल व्हीकल मेकर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) को जीएसटी का नोटिस मिला है. LIC को टैक्स अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है. वहीं, आयशर मोटर्स को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से संबंधित मुद्दों पर तीन अलग-अलग प्राधिकरणों से 130 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा गया है.
पिछले हफ्ते Mahindra & Mahindra पर दो मामलों में जुर्माना लगा था. इसके अलावा, Zomato और Bata India को भी जीएसटी नोटिस भेजा जा चुका है.