उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री बन सकते हैं GST दर युक्तिकरण समिति के कोऑर्डिनेटर
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना माल एवं सेवा कर (GST) की दर को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित सात-सदस्यीय समिति के कोऑर्डिनेटर बनाये जा सकते हैं. परंपरा के अनुसार Group of Ministers(GoM) में सबसे वरिष्ठ सदस्य को समिति का कोऑर्डिनेटर बनाया जाता है. इस मंत्री समूह के कोऑर्डिनेटर का पद पहले कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास था.
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना माल एवं सेवा कर (GST) की दर को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित सात-सदस्यीय समिति के कोऑर्डिनेटर बनाये जा सकते हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री समूह (GOM) में सदस्य के रूप में तारकिशोर प्रसाद की जगह लेंगे. कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा को भी समिति में सदस्य बनाया जाएगा.
ये मंत्री भी शामिल
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक कार्यालय ज्ञापन जल्द ही जारी किया जा सकता है. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कोऑर्डिनेटर बनने की संभावना है और समिति में दो सदस्यों के नामों में बदलाव होंगे. Group of Ministers(GoM) के अन्य सदस्यों में पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, गोवा के विधायी मामलों के मंत्री मॉविन गोडिन्हो, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल शामिल हैं.
सीनियर मेंबर को कोऑर्डिनेटर का पद
परंपरा के अनुसार Group of Ministers(GoM) में सबसे वरिष्ठ सदस्य को समिति का कोऑर्डिनेटर बनाया जाता है. GST दर को तर्कसंगत बनाने वाले इस मंत्री समूह के कोऑर्डिनेटर का पद पहले कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पास था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:32 PM IST