GST Collection: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में वस्तु एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन 10.4 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मंथली कलेक्शन है और इस वित्तीय वर्ष में यह तीसरा महीना है जब 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक का कलेक्शन हुआ है.

पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया, "जनवरी 2024 के महीने में (31.01.2024 की शाम 05:00 बजे तक) एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,72,129 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल जनवरी, 2023 (31.01.2023 को शाम 05:00 बजे तक) में एकत्र 1,55,922 करोड़ रुपये से 10.4 फीसदी ज्यादा है."

 

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान कुल सकल जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़ा है. इन 10 महीनों में यह आंकड़ा एक साल पहले के 14.96 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.