देश के करोड़ों आधार कार्ड होल्डरों (Aadhaar Card Holders) के लिए एक जरूरी और बड़ी खबर आ रही है. केंद्र सरकार (Central Governmrent) ने आधार कार्ड की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार ने नकली आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार ने सभी राज्यों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को स्वीकार्य करने से पहले उसके आधार कार्ड की विश्वसनीयता की जांच अवश्य कर लें. देश भर में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने तमाम सरकारी विभागों को सर्कुलर जारी कर आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता जांचने के लिए कहा है.

कैसे होगा आधार कार्ड का वेरिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को UIDAI के QR कोड मोबाइल ऐप से स्कैन कर उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच की जा सकती है. UIDAI का QR कोड मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, IOS और विंडो फॉर्मेट के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. देश के सभी आधार कार्ड होल्डरों को सलाह दी गई है कि आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी के सही इस्तेमाल को लेकर जागरूक रहें और UIDAI द्वारा जारी किए गए Do's & Don'ts का पालन अवश्य करें.

UIDAI द्वारा नागरिकों को दी गई सलाह

UIDAI द्वारा 21 सितंबर, 2022 को जारी किए गई Don'ts में ऐसी कई बातें सामने आई हैं, जिन पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं. UIDAI ने नागरिकों को सलाह दी है कि अपना आधार कार्ड या उसकी कॉपी को यहां-वहां न रखें, उसे हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें. UIDAI के मुताबिक अपने आधार कार्ड को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर न करें. लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने m-Aadhaar PIN को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें.