घर खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने घर खरीदने के लिए मिलने वाले एडवांस लोन (Advance Loan) पर ब्याज दर घटा दी गई है. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अक्‍टूबर से कम हुए रेट

हाउसिंग एंड अर्बन मिनिस्‍ट्री के मंत्रालय ने कहा कि नई ब्याज दर 1 अक्टूबर से प्रभावी है. यह दर एक साल तक प्रभावी रहेगी. सरकार के इस कदम को आवासीय क्षेत्र में मांग बढ़ाने की दिशा में उठाए गए एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है. 

हाउस बिल्डिंग एडवांस

मंत्रालय ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साल के लिये हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर को मौजूदा 8.5 प्रतिशत से घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दी गई है. कर्ज की राशि चाहे कितनी भी हो उस पर 7.9 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा.

इन कर्मचारियों को फायदा

सरकार के रेगुलर कर्मचारियों और 5 साल तक लगातार सेवा में रह चुके अस्थायी कर्मचारियों को मकान के लिए कर्ज के रूप में एडवांस देने की व्यवस्था है. बयान के मुताबिक मंत्रालय-विभागों के पास अपने कर्मचारियों को HBA नियमों के तहत एसबीए देने का अधिकार होता है. 

FM ने पहले ही किया था ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने कहा था कि हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर को कम किया जाएगा और इसे 10 साल की सरकारी प्रतिभूतियों के प्रतिफल से जोड़ जाएगा. 

सरकारी कर्मचारी ज्‍यादा खरीदते हैं घर

FM ने कहा था कि घरों की मांग में सरकारी कर्मचारियों का बड़ा योगदान होता है. इस फैसले से अधिक से अधिक सरकारी कर्मचारी नया घर खरीदने को प्रोत्साहित होंगे.