देवशयनी एकादशी के बाद शादी, सगाई, रोका या अन्‍य शुभ काम बंद हो जाते हैं और देवउठनी एकादशी से दोबारा शुरू होते हैं. लेकिन देवशयनी और देवउठनी एकादशी के बीच नवरात्रि का पर्व आता है, जिसमें तमाम लोग सगाई, शादी वगैरह प्‍लान करते हैं क्‍योंकि नवरात्रि के दिनों को शुभ माना जाता है. शादी और सगाई के मौकों पर पैरेंट्स अपने बच्‍चों के लिए सोने के आभूषण तैयार करवाते हैं. इसके अलावा तमाम रिश्‍तेदार या करीबी भी ऐसे मौकों पर सोने की ज्‍वेलरी गिफ्ट करते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके घर में भी किसी की  शादी, रोका या सगाई की तैयारी चल रही है, तो आपको सोने की खरीददारी में ज्‍यादा देरी नहीं करनी चाहिए. इन दिनों सोने के दामों में गिरावट हुई है. ऐसे में सोने के गहने बनवाने के लिए ये बेहतर समय है, लेकिन सोना खरीदते समय अच्‍छी तरह से उसकी जांच जरूर कर लें, ताकि ठगी की कोई गुंजाइश न रहे. यहां जानें इससे सोने की खरीददारी से जुड़ी जरूरी बातें.

ऐसे करें हॉलमार्क की पहचान

सोने से जुड़ी किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए हमेशा हॉलमार्क वाली ही ज्‍वेलरी खरीदें. गोल्‍ड हॉलमार्किंग एक तरह की सरकारी गारंटी होती है. दरअसल ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) भारत की ऐसी संस्‍था है, जो हॉलमार्क द्वारा सोने की शुद्धता की गारंटी देती है. यानी सरल शब्‍दों में समझें तो हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है. हॉलमार्क की पहचान चार निशान देखकर की जाती है-

1- BIS का तिकोना निशान

2- सोने का कैरेट

3- हॉलमार्क के सेंटर की पहचान

4- ज्‍वेलर का कोड

कितने कैरेट से तैयार होती है ?

24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन ध्‍यान रहे कि कभी भी इसके आभूषण तैयार नहीं होते हैं. अगर आपको कोई ज्‍वेलर 24 कैरेट के सोने के गहने की बात कहता है, तो समझ लीजिए कि वो आपसे झूठ बोल रहा है. 24 कैरेट का सोना इतना मुलायम होता है कि उससे गहने तैयार नहीं किए जा सकते. अब ज्‍वेलर्स सिर्फ 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का ही सोने के ही जेवरात बनाकर बेच सकते हैं. वहीं अगर आप डायमंड ज्‍वेलरी खरीद रहे हैं, तो ये 18 कैरेट से तैयार होती है ताकि सोना डायमंड को मजबूती से पकड़ सके.

कितने कैरेट में कितना गोल्‍ड ?

22 कैरेट सोने पर 916, 18 कैरेट के सोने पर 750 और 14 कैरेट के सोने पर 585 नंबर लिखा होता है, इन अंकों को देखकर आप पहचान सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है. 22 कैरेट के सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है, 18 कैरेट में 75 फीसदी और 14 कैरेट में 58.1 फीसदी सोना होता है. इसके साथ अन्‍य धातुओं को मिक्‍स करके सोने के गहने तैयार किए जाते हैं. इन चीजों को जानने के अलावा गोल्‍ड हमेशा विश्‍वसनीय जगह सेही खरीदें. साथ ही गोल्‍ड खरीदने से पहले उस दिन के सोने का भाव पता करके जाएं.

आज का सोने का दाम

IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज सोने का भाव 51550 रुपए प्रति दस ग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 51344 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 47220 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 38663 रुपए प्रति दस ग्राम और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 30157 रुपए  प्रति दस ग्राम है.