जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों को म्यूचुअल फंड का तोहफा देते हैं, उसी तरह बच्चे भी अपने माता-पिता को निवेश का गिफ्ट दे सकते हैं. ये गिफ्ट न सिर्फ मां-बाप की हर हसरत को पूरा करने में मदद करेगा, बल्कि रिटायरमेंट के बाद ठाठ का इंतजाम होगा. मां-बाप के नाम पर आप कैसे ले सकते हैं म्यूचुअल फंड और मां-बाप को कौन-से फंड गिफ्ट करना बेहतर होगा, ये बता रहे हैं Kuvera.in. के फाउंडर और CEO गौरव रस्तोगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माता-पिता को म्यूचुअल फंड

आप माता-पिता को म्यूचुअल फंड गिफ्ट दे सकते हैं. माता-पिता को फंड गिफ्ट करने की प्रक्रिया आसान नहीं है. माता-पिता के लिए निवेश के लिए 

लिखित आवेदन देना होगा. इसके लिए आपको काफी पेपर वर्क करना पड़ेगा. आपको सीधे सीधे म्यूचुअल फंड हाउस से बात करनी होगी.

म्यूचुअल फंड गिफ्ट

माता-पिता के नाम पर नहीं बल्कि उनके लिए करें निवेश.

माता-पिता से जुड़े लक्ष्यों के लिए करें निवेश.

गोल पूरा होने पर फंड बेचकर उन्हें सौंप दें मुनाफा.

आप माता-पिता को सिखा सकते हैं निवेश करना भी.

माता-पिता के साथ खोल सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट.

संयुक्त रूप से एक ही फोलियो में करें निवेश.

कौन-से फंड सही

माता-पिता के लिए कौन-से फंड चुनें, ये लक्ष्यों पर निर्भर करता है. आप उन्हें कोई भी फंड गिफ्ट कर सकते हैं. लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए इक्विटी का रुख कर सकते हैं. छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए डेट में निवेश बेहतर होता है. 

रिटायर्ड हैं तो SWP करें

रिटायर्ड पैरेंट्स हैं, मंथली कैश फ्लो की जरूरत है. ऐसे में सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है. यहां आपको मौजूदा निवेश से हर महीने पैसे मिलेंगे. इस तरह रिटायर्ड पैरेंट्स की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकते हैं.

 

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान SIP की तरह ही होता है. यहां अपना पैसा सिस्टमैटिक तरीके से निकाल सकते हैं. कैश फ्लो बनाए रखना है तो SWP बेहतर होता है. SWP से हर महीने तय रकम निकाल सकते हैं.

SWP में आपको मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना स्तर पर पैसे मिलेंगे. मौजूदा निवेश से आप रेगुलर इनकम ले सकते हैं. अवधि और रकम, आप पहले ही तय कर लेते हैं. तय समय पर ऑटोमैटिक पैसे अकाउंट में आ जाते हैं. SWP के जरिए नियमित अंतराल पर पैसे निकाल सकते हैं. NAV के आधार पर हर महीने पैसे निकालने का विकल्प होता है. इस पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं या ख़र्च कर सकते हैं. पैसे आपके फंड से यूनिट्स बिकने से मिलते हैं. फंड में पैसा खत्म होने पर SWP बंद हो जाएगा.

माता-पिता को हॉलिडे पैकेज

माता-पिता को हॉलिडे पैकेज करना चाहते हैं गिफ्ट

हॉलिडे पैकेज अगर 5 साल के भीतर का है

ऐसे में निवेश इक्विटी और डेट में बांटें

पोर्टफोलियो का 60 फीसदी इक्विटी में रखें

40 फीसदी निवेश डेट में होगा फायदेमंद

sub-SIP या एकमुश्त?

- आपकी माता-पिता की जरूरत के मुताबिक निवेश करें

- SIP और एकमुश्त, दोनों तरीकों से कर सकते हैं निवेश

- लक्ष्यों के मुताबिक निवेश करना होगा बेहतर फैसला

- हर महीने निवेश करने वाले हैं तो SIP बेहतर विकल्प

- बड़ी रकम आने पर करेंगे निवेश तो एकमुश्त बेहतर  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अर्ली रिटायरमेंट के लिए निवेश

- माता-पिता को अर्ली रिटायरमेंट देना है लक्ष्य

- सबसे पहले रिटायरमेंट का गोल करें तय

- देखें माता-पिता कब चाहते हैं रिटायरमेंट?

- रिटायरेंट आने में बचे हैं अब कितने साल?

- बचे सालों के मुताबिक ही करें निवेश

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कहां करें निवेश?

- लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं

- ऐसे में इक्विटी फंड्स पर लगाएं दांव

- इक्विटी में भी बैलेंस्ड फंड्स में करें निवेश

- छोटी अवधि के लिए करना चाहते हैं निवेश

- छोटी अवधि में डेट फंड्स होंगे फायदेमंद